International Yoga Day 2023: यूनाइटेड नेशन्स में 21 जून को योग दिवस पर भव्य आयोजन, पीएम मोदी संग 180 देशों के प्रतिनिधि करेंगे योगाभ्यास

संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया था। भारत में आदिकाल से योग का प्रभाव रहा है। यूएन के योग को मान्यता देने के बाद यह वैश्विक हो चुका है।

World Yoga Day 2023: विश्व योग दिवस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग समारोह को संयुक्त राष्ट्र संघ भव्य रूप से मनाने जा रहा है। यूएन बिल्डिंग में 180 देशों के प्रतिनिधि योग करेंगे। न्यूयार्क स्थित यूएन में पीएम नरेंद्र मोदी भी योग करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, यूएन में राजनयिकों, कलाकारों, शिक्षाविदों और उद्यमियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोग योग करने पहुंचेंगे।

UN ने 2014 में घोषित किया था 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Latest Videos

संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। देश के कोने-कोने में योग लोगों ने किया ही, विश्व के कई देशों ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाया। देश में हर साल 21 जून को बड़ी भव्य तैयारियों के साथ योग दिवस मनाया जाता रहा है।

इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयार्क में मनाएंगे योग दिवस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को हर साल देश के किसी राज्य की राजधानी में भव्य तरीके से योग दिवस मनाते हैं। लेकिन इस बार वह संयुक्त राष्ट्र न्यूयार्क में मनाए जाने वाले योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां 180 देशों के लोग योगाभ्यास करेंगे। पीएम मोदी सहित दुनिया के कई दिग्गज इस योग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी सुबह 8 बजे से 9 बजे तक संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 9वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

 

 

संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) के प्रेसिडेंट साबा कोरोसी  (Csaba Kőrösi) ने यूएन के न्यूयार्क हेडक्वार्टर में मनाए जाने वाले 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बारे में ट्वीट किया है। यूएन जनरल असेंबली के प्रेसिडेंट साबा कोरोसी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 9वें योग दिवस में शिरकत करने के लिए बेसब्री से इंतजार है। 

यह भी पढ़ें:

यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीयों को निकालने की कहानी है 'द इवेक्यूएशन: ऑपरेशन गंगा', पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal