
देश में हर दिन करोड़ों यात्री ट्रेन से सफर करते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए नियम लागू करती रहती है। इसी कड़ी में 1 अक्टूबर से रेलवे ने टिकट बुकिंग से जुड़ा एक बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। यह नया नियम खासकर उन यात्रियों के लिए राहत लेकर आया है, जो IRCTC ऐप और वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं।
IRCTC ने पाया कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग में एजेंट्स बड़ी मात्रा में टिकट बुक करके आम यात्रियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर देते हैं। इसके चलते यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलना और भी कठिन हो जाता है। इसी पर रोक लगाने के लिए रेलवे ने नया नियम लागू किया है, ताकि दलालों और एजेंट्स की धांधली पर नियंत्रण पाया जा सके और आम यात्रियों को प्राथमिकता मिल सके।
यह भी पढ़ें: ‘आई लव योगी’ के जवाब में 'आई लव अखिलेश’, सोशल मीडिया भी बना युद्ध का मैदान
भारतीय रेलवे का यह कदम यात्रियों की सुविधा और भरोसे को ध्यान में रखकर उठाया गया है। इससे यात्रा के लिए टिकट बुकिंग अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय बनेगी। साथ ही, धोखाधड़ी और टिकट ब्लैकिंग जैसी समस्याओं पर भी लगाम लगेगी।
यह भी पढ़ें: टिकट ले लो टिकट! अब रेलवे काउंटर नहीं, प्लेटफॉर्म पर मिलेगा टिकट… देखिए नया टिकटिंग सिस्टम
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.