J&K: सेना ने नाकाम किया सुरक्षा चौकी पर आतंकी हमला, एक जवान घायल, सर्च जारी

Published : Jul 22, 2024, 07:41 AM ISTUpdated : Jul 22, 2024, 07:59 AM IST
Doda terror attack

सार

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सोमवार को आतंकियों ने सेना की एक चौकी पर हमला (Rajouri terror attack) किया। सैनिकों ने इस हमले को नाकाम कर दिया है। एक जवान के घायल होने की खबर मिली है।

कश्मीर। आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना की एक चौकी पर हमला (Terror Attack) किया है। यहां तैनात जवानों ने हमले को नाकाम कर दिया। दोनों ओर से गोलीबारी की गई। आतंकियों द्वारा की गई फायरिंग से एक जवान के घायल होने की सूचना मिली है।

घटना राजौरी के एक सुदूर गांव की है। सुरक्षा बलों के अतिरिक्त जवानों को मौके पर भेजा गया है। पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है ताकि आतंकियों को भागने से रोका जा सके। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सोमवार तड़के करीब चार बजे आतंकियों ने किया हमला

आतंकियों ने सोमवार तड़के करीब चार बजे राजौरी के गुंडा इलाके में स्थित सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी की। इसके जवाब में सेना के जवानों ने फायरिंग की तो वे भागने लगे। आतंकवादियों का सफाया करने के लिए सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है।

जम्मू-कश्मीर में बढ़ी हैं आतंकी घटनाएं

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ समय में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं। सेना ने आतंकियों के खात्मे का अभियान तेज किया है। दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें भी बढ़ गईं हैं। आतंकी सरगनाओं की कोशिश है कि सर्दी आने से पहले अधिक से अधिक आतंकियों की घुसपैठ कराई जा सके।

इसी तरह की एक कोशिश में 19 जुलाई को दो आतंकवादी मारे गए थे। दोनों जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में LOC (Line of Control) पार करने की कोशिश कर रहे थे। सीमा की सुरक्षा कर रहे जवानों ने उन्हें मार गिराया था। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के कास्तीगढ़ इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए थे। यह एनकाउंटर डोडा मुठभेड़ में आतंकवादियों से लड़ते हुए एक अधिकारी सहित चार सैन्य जवानों की मौत के कुछ दिनों बाद हुआ।

यह भी पढ़ें- Explainer: J&K में आतंकी के पास मिला ऑस्ट्रियन गन Steyr AUG, क्या हैं इसके मायने

जम्मू में आतंकियों के शिकार के लिए पैरा स्पेशल फोर्स के जवान तैनात

जम्मू में करीब 50 पाकिस्तानी आतंकियों ने पिछले कुछ समय में कई हमले किए हैं। इसके बाद सेना ने इनके शिकार के लिए पैरा स्पेशल फोर्स के लगभग 500 कमांडो को तैनात किया है। ये आतंकियों के खिलाफ लड़ाई में एक्सपर्ट हैं। इन्हें घने जंगल और पहाड़ी इलाके में लड़ाई की खास ट्रेनिंग दी गई है।

यह भी पढ़ें- कौन हैं Para Commandos जो करेंगे आतंकियों का शिकार, इनसे खौफ खाते हैं दुश्मन

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़