J&K: सेना ने नाकाम किया सुरक्षा चौकी पर आतंकी हमला, एक जवान घायल, सर्च जारी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सोमवार को आतंकियों ने सेना की एक चौकी पर हमला (Rajouri terror attack) किया। सैनिकों ने इस हमले को नाकाम कर दिया है। एक जवान के घायल होने की खबर मिली है।

Vivek Kumar | Published : Jul 22, 2024 2:11 AM IST / Updated: Jul 22 2024, 07:59 AM IST

कश्मीर। आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना की एक चौकी पर हमला (Terror Attack) किया है। यहां तैनात जवानों ने हमले को नाकाम कर दिया। दोनों ओर से गोलीबारी की गई। आतंकियों द्वारा की गई फायरिंग से एक जवान के घायल होने की सूचना मिली है।

घटना राजौरी के एक सुदूर गांव की है। सुरक्षा बलों के अतिरिक्त जवानों को मौके पर भेजा गया है। पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है ताकि आतंकियों को भागने से रोका जा सके। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Latest Videos

सोमवार तड़के करीब चार बजे आतंकियों ने किया हमला

आतंकियों ने सोमवार तड़के करीब चार बजे राजौरी के गुंडा इलाके में स्थित सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी की। इसके जवाब में सेना के जवानों ने फायरिंग की तो वे भागने लगे। आतंकवादियों का सफाया करने के लिए सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है।

जम्मू-कश्मीर में बढ़ी हैं आतंकी घटनाएं

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ समय में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं। सेना ने आतंकियों के खात्मे का अभियान तेज किया है। दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें भी बढ़ गईं हैं। आतंकी सरगनाओं की कोशिश है कि सर्दी आने से पहले अधिक से अधिक आतंकियों की घुसपैठ कराई जा सके।

इसी तरह की एक कोशिश में 19 जुलाई को दो आतंकवादी मारे गए थे। दोनों जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में LOC (Line of Control) पार करने की कोशिश कर रहे थे। सीमा की सुरक्षा कर रहे जवानों ने उन्हें मार गिराया था। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के कास्तीगढ़ इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए थे। यह एनकाउंटर डोडा मुठभेड़ में आतंकवादियों से लड़ते हुए एक अधिकारी सहित चार सैन्य जवानों की मौत के कुछ दिनों बाद हुआ।

यह भी पढ़ें- Explainer: J&K में आतंकी के पास मिला ऑस्ट्रियन गन Steyr AUG, क्या हैं इसके मायने

जम्मू में आतंकियों के शिकार के लिए पैरा स्पेशल फोर्स के जवान तैनात

जम्मू में करीब 50 पाकिस्तानी आतंकियों ने पिछले कुछ समय में कई हमले किए हैं। इसके बाद सेना ने इनके शिकार के लिए पैरा स्पेशल फोर्स के लगभग 500 कमांडो को तैनात किया है। ये आतंकियों के खिलाफ लड़ाई में एक्सपर्ट हैं। इन्हें घने जंगल और पहाड़ी इलाके में लड़ाई की खास ट्रेनिंग दी गई है।

यह भी पढ़ें- कौन हैं Para Commandos जो करेंगे आतंकियों का शिकार, इनसे खौफ खाते हैं दुश्मन

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्मदिन पर मां को याद कर भावुक हुए PM Modi, बताया- आदिवासी मां ऐसे पूरी की कमी
राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
'वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस ने दिया BJP को झटका'#shorts
Yogi Adityanath: सपा आज बन चुकी है दरिंदों की गैंग #Shorts
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action