जम्मू-कश्मीर के अल-हुदा एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन अरेस्ट, NIA ने 8 जिलों में 18 ठिकानों पर किया रेड

Published : Oct 11, 2022, 06:00 PM IST
जम्मू-कश्मीर के अल-हुदा एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन अरेस्ट, NIA ने 8 जिलों में 18 ठिकानों पर किया रेड

सार

अल-हुदा एजुकेशन ट्रस्ट के गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने का केस एनआईए ने स्वत: संज्ञान में लेते हुए 3 अक्टूबर को दर्ज किया था। मंगलवार को एनआईए ने शम्सी को अरेस्ट कर लिया। जांच के दौरान एनआईए ने दावा किया कि गिरफ्तार आरोपी (शम्सी) एएचईटी का अध्यक्ष है। वह ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक के निर्देश पर कार्य करता है।

AHET chairperson arrested: एनआईए (NIA) ने अल-हुदा एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन मोहम्मद अमीर शम्सी (Mohammad Ameer Shamshi) को अरेस्ट कर लिया है। शम्सी पर गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। अल-हुदा एजुकेशन ट्रस्ट, प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी (JeI) का एक प्रमुख संगठन है। मंगलवार को एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के 8 जिलों में रेड किया था। रेड के दौरान काफी मात्रा में एनआईए को आपत्तिजनक सामग्री मिले हैं। 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि अल-हुदा एजुकेशन ट्रस्ट राजौरी (Al-Huda Education Trust) के खिलाफ कई आपराधिक केस चल रहे हैं। इसी मामले में एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर के 8 जिलों में फैले उसके नेटवर्क के 18 ठिकानों पर रेड किया। राजौरी, पुंछ, जम्मू, श्रीनगर, बांदीपोरा, शोपियां, पुलवामा और बडगाम में 18 स्थानों पर सर्च के दौरान गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने के काफी मात्रा में दस्तावेज व आपत्तिजनक सामग्रियां मिली है। एनआईए ने बताया कि JeI यानी जमात-ए-इस्लामी (Jamaat-e-Islami) को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) एक्ट के तहत गैर कानूनी घोषित किया गया है और इसपर बैन लगाया जा चुका है। लेकिन यह संगठन अपने फ्रंटल संगठनों के माध्यम से गतिविधियों को जारी रखे हुए है।

जमात-ए-इस्लामी का ही फ्रंटल संगठन है एएचईटी

एनआईए ने बताया कि राजौरी का अल-हुदा एजुकेशन ट्रस्ट, जमात-ए-इस्लामी का भी फ्रंटल संगठन है। इसके द्वारा कथित तौर पर धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए दान से पैसा जुटाया जाता है। लेकिन हवाला के माध्यम से भी काफी ट्रांजेक्शन होता है। एनआईए ने दावा किया है कि इस ट्रस्ट को आया फंड एजुकेशन या धर्मार्थ कार्य की बजाय इन फंडों का उपयोग जम्मू-कश्मीर के युवाओं को गैरकानूनी गतिविधियों शामिल करने, कट्टरपंथी गतिविधियों में लिप्त करने, देश की एकता-अखंडता को बाधित करने के लिए किया जा रहा है।

3 अक्टूबर को एनआईए ने दर्ज किया था केस

अल-हुदा एजुकेशन ट्रस्ट के गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने का केस एनआईए ने स्वत: संज्ञान में लेते हुए 3 अक्टूबर को दर्ज किया था। मंगलवार को एनआईए ने शम्सी को अरेस्ट कर लिया। जांच के दौरान एनआईए ने दावा किया कि गिरफ्तार आरोपी (शम्सी) एएचईटी का अध्यक्ष (निजाम-ए-अला) है। वह ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक के निर्देश पर कार्य करता है। एएचईटी का पदेन मुख्य संरक्षक अमीर-ए-जमात जेईआई है।

यह भी पढ़ें:

Swiss Bank में भारतीय अकाउंट्स की डिटेल लिस्ट मिली, स्विटजरलैंड ने 101 देशों के 34 लाख अकाउंट्स किया शेयर

देश का पहला सौर उर्जा गांव बना गुजरात का मोढेरा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

PREV

Recommended Stories

मनरेगा: सिर्फ नाम ही नहीं काम के तरीके और दिन भी बदल गए, जानिए पूरा डिटेल
Forbes World’s Most Powerful Women 2025: लिस्ट में भारत की 3 दिग्गज, जानिए नंबर 1 कौन?