ये कोई कलर वाली ड्रेस नहीं है, बल्कि एक क्रिमिनल की सोची चाल है, हकीकत जानेंगे तो आप भी पकड़ लेंगे माथा

Published : Aug 30, 2021, 03:25 PM IST
ये कोई कलर वाली ड्रेस नहीं है, बल्कि एक क्रिमिनल की सोची चाल है, हकीकत जानेंगे तो आप भी पकड़ लेंगे माथा

सार

मामला कन्नूर एयरपोर्ट का है। यहां एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने 14.69 लाख रुपए का 302 ग्राम सोना जब्त किया। हैरान करने वाला है सोने की तस्करी का तरीका...  

नई दिल्ली. सोने की तस्करी के लिए अपराधी एक से बढ़कर एक नए तरीके अपना रहे हैं। लेकिन जब वे एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़े जाते हैं तब पुलिस भी उनके हथकंड़ों को देखकर दंग रह जाती है। ताजा मामला कन्नूर एयरपोर्ट का है। यहां एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने 14.69 लाख रुपए का 302 ग्राम सोना जब्त किया। हैरान करने वाला है सोने की तस्करी का तरीका...

जींस में पेंट की लेयर करके ला रहा था सोना
दरअसल, कन्नूर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी जींस के ऊपर पेंट करके की जा रही थी। अधिकारियों ने पहले तो नॉर्मल तलाशी ली। लेकिन इस दौरान उन्हें कुछ शक हुआ। उन्होंने युवक के कपड़े उतारने के लिए कहा। 

कपड़े उतारने पर खुली पोल
जैसे ही युवक ने कपड़े उतारे, वहां मौजूद अधिकारी दंग रह गए। उसने डबल लेयर वाली पैंट पहन रखी थी। इसके बीच में उसने बहुत पतले पेस्ट के रूप में सोना छुपाया था। 

बाहर से इस शख्स की जींस देखने से स्टाइलिश लग रही थी। जींस की दोनों परतों के बीच कपड़े पर पीले रंग का पेंट जैसा कुछ लगा था। देखने से लग रहा था कि ये जींस पर पीला पेंट है। लेकिन ये पेंट नहीं बल्कि सोना था। 

विग में रखकर की जा रही थी सोने की तस्करी
ऐसा ही सोने की तस्करी का एक और मामला सामने आया था, जिसमें आरोपी दो यात्रियों ने विग पहन रखा था। विग के अंदर सोने का पेस्ट छुपाया था। जब अधिकारियों को शक हुआ तो उन्होंने विग उतारने के लिए कहा। इसके बाद सोने की तस्करी का खुलासा हुआ।

ये भी पढ़ें

1- पब्लिक में गाना गाने पर मिली क्रूर सजा, घर से घसीटकर ले आए, फिर बंदूक की बट से पीटा, अधमरा होने पर मारी गोली

2- 2 साल के बच्चे को गर्म कार में 3 घंटे तक लॉक किया, दाई ने बच्चे को ऐसे मौत दी कि हर कोई चौंक गया

3- यहां म्यूजिक, टीवी, रेडियो पर किसी महिला की आवाज नहीं आनी चाहिए, नहीं तो मौत तक की सजा मिलेगी

4- US ने 7350 मील दूर बैठ काबुल ब्लास्ट प्लानर को किया टारगेट, जानें ड्रोन कैसे ला सकता है युद्ध में क्रांति

5- पॉर्न की ऐसी लत कि कर्मचारी ने बॉस को लगाया करोड़ों का चूना, पैसों से उसने ऐसा काम किया कि कंपनी हुई बर्बाद

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ऑपरेशन सिंदूर का असर: 2 देशों के साथ ब्रह्मोस की बिग डील फाइनल-रूस की NOC से अटका सौदा
दो गांव, एक पैटर्न: पहले 300, अब मार दिए गए 100 कुत्ते? जांच में चौंकाने वाले संकेत