Karnataka Elections 2023: कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार, बोले- BJP में हुआ अपमान, बिना बताए काट दिया टिकट

पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। एक दिन पहले उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दिया था।

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) से पहले कांग्रेस की ताकत बढ़ी है। एक दिन पहले भाजपा छोड़ने वाले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। शेट्टार ने कहा कि भाजपा में उनका अपमान हुआ था। बिना बताए टिकट काट दिया गया। 

बेंगलुरु स्थित पार्टी ऑफिस में शेट्टार का शानदार स्वागत किया गया। इसके बाद उन्हें केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार और कांग्रेस नेताओं रणदीप सुरजेवाला व सिद्धारमैया की उपस्थिति में पार्टी में शामिल कराया गया। कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद शेट्टार ने कहा, "कल मैंने बीजेपी छोड़ दी थी। आज कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया है। बहुत लोग इस बात से चकित हैं कि पूर्व विपक्षी नेता, मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल हुए हैं। बीजेपी ने मुझे हर पद दिया। मैंने कार्यकर्ता के रूप में हमेशा पार्टी को बढ़ाने में योगदान दिया।"

Latest Videos

बिना बताए काट दिया टिकट
शेट्टार ने कहा, "मैंने सोचा था कि सीनियर नेता होने के चलते मुझे टिकट मिलेगा, लेकिन जब मुझे पता चला कि टिकट नहीं मिलने वाला है तो मैं हैरान रह गया। किसी ने मुझसे बात नहीं की, मुझे विश्वास दिलाने की कोशिश नहीं की। यहां तक कि यह भी नहीं बताया गया कि मुझे कौन सा पद मिलेगा। मेरा अपमान किया गया।"

उन्होंने कहा, "मैं दिलोजान से कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं। डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया, रणदीप सुरजेवाला और एमबी पाटिल सहित कांग्रेस नेताओं ने मुझसे संपर्क किया था। जब उन्होंने आमंत्रित किया तो मैंने कोई और विचार नहीं किया और चला आया।"

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने मोदी पर बयान देकर जहां गंवाई थी सांसदी, फिर वहीं की जनसभा: बेरोजगारों-महिलाओं को भत्ता देने का किया वादा, आरक्षण को लेकर की बड़ी घोषणा

सिद्धारमैया बोले-धर्मनिरपेक्ष हैं शेट्टार
कांग्रेसी नेता सिद्धारमैया ने कहा, “मैं पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार का अपनी पार्टी में स्वागत करता हूं। इन्हें कर्नाटक में सभ्य राजनेता के रूप में जाना जाता है। वह आरएसएस में रहे हैं, लेकिन धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हैं। मैंने उनके साथ काम किया है। जब मैं मुख्यमंत्री था तब वह विपक्ष के नेता थे। वह भाजपा के ईमानदार कार्यकर्ता थे। हमेशा पार्टी के लिए काम किया। कभी व्यक्तिगत लाभ की चिंता नहीं की।”

यह भी पढ़ें- डीएमके फाइल्स पर छिड़ी रार: स्टालिन की पार्टी ने BJP अध्यक्ष अन्नामलाई को भेजा कानूनी नोटिस, माफी और 5 सौ करोड़ रुपये के हर्जाना की मांग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result