सार

राज्य विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी ने कोलार से अभियान को शुरू किया। उन्होंने वादा किया कि अगर राज्य में कांग्रेस सरकार बनीं तो अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने का काम करेंगे।

Rahul Gandhi Kolar visit: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कर्नाटक के कोलार में जनसभा की है। कोलार में 2019 में राहुल गांधी ने मोदी सरनेम पर कमेंट की थी। जिसके बाद उनको सांसदी गंवानी पड़ी थी। राज्य विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी ने कोलार से अभियान को शुरू किया। उन्होंने वादा किया कि अगर राज्य में कांग्रेस सरकार बनीं तो अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने का काम करेंगे। राहुल गांधी ने बेरोजगारों और महिलाओं को भत्ता भी देने का वादा किया।

जाति जनगणना के आंकड़ों को जारी करने की चुनौती

राहुल गांधी ने पीएम मोदी की अगुआई वाली बीजेपी सरकार को 2011 में पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार द्वारा शुरू की गई जाति जनगणना के आंकड़ों को जारी करने की भी चुनौती दी। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना का डेटा जारी होने के बाद ओबीसी, दलित और आदिवासी जन की संख्या सामने आ जाएगी। ओबीसी, दलित और आदिवासियों को अभी भी संख्या के हिसाब से पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिल सका है। राहुल गांधी ने कहा कि जब हम दलितों, ओबीसी, भारत के लोगों के बारे में बात करते हैं तो सबसे बड़ा सवाल क्या है? सबसे बड़ा सवाल यह है कि किस वर्ग की आबादी सबसे ज्यादा है। अगर आप सरकार में सचिवों की संख्या देखें तो केवल 7 प्रतिशत ओबीसी, दलित और आदिवासी हैं। सवाल यह है कि इससे पहले कि आप धन के वितरण और राजनीतिक प्रतिनिधित्व की बात करें, देश में ओबीसी, आदिवासियों और दलितों की आबादी कितनी है, यह आंकड़ें सामने आने चाहिए।

आप विकास चाहते हैं तो जनगणना के आंकड़ें सामने लाएं...

राहुल गांधी ने कहा, "संप्रग सरकार ने 2011 में जाति आधारित जनगणना शुरू की थी। यदि आप सभी को विकास के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं तो राजनीतिक प्रतिनिधित्व निर्धारित करने के लिए हर वर्ग की जनसंख्या को जानना महत्वपूर्ण है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण पर लगे प्रतिशत की सीमा को हटाया जाना चाहिए और उनकी जनसंख्या के अनुपात में रखा जाना चाहिए।

बेरोजगारों और महिलाओं को देंगे भत्ता

खनन क्षेत्र कोलार में जनसभा करने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि मैं कर्नाटक की जनता से सीधी बात करना चाहता हूं। कर्नाटक में हमारी सरकार बनी तो हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। 2000 रुपये हर महीने महिलाओं को और सबसे जरूरी युवा निधि 3000 हजार रुपये कर्नाटक के हर ग्रेजुएट को 2 साल तक दिए जाएंगे। इसके अलावा 1500 रुपये हर डिप्लोमा होल्डर को हमारी सरकार देगी। राहुल गांधी ने कहा कि मेरा वादा है कि सरकार बनते ही पहली मीटिंग में इन वादों को पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

अतीक अहमद और अशरफ मर्डर केस अपडेटः कानपुर-प्रयागराज में हाई अलर्ट, इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

अतीक अहमद-अशरफ को शूटरों ने कैसे सुलाया मौत की नींद, देखें मर्डर का LIVE VIDEO