Karnataka Election: कांग्रेस ने जारी की 124 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, खड़गे ने बेटे को मैदान में उतारा

Published : Mar 25, 2023, 08:47 AM ISTUpdated : Mar 25, 2023, 10:26 AM IST
soniya gandi & congress president mallikarjun kharge

सार

कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election) के लिए 124 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक को चितापुर से टिकट मिला है।

नई दिल्ली। मई में होने जा रहे कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election) के लिए कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने बेटे प्रियांक को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है। उन्हें चितापुर से टिकट दिया गया है। कांग्रेस के कद्दावर नेता सिद्धरमैया को वरुणा से टिकट मिला है। वहीं, डीके शिवकुमार को कनकपुरा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट

पेज-1

पेज-2

पेज-3

 

पेज- 4

 

देवनहल्ली से चुनाव लड़ेंगे केएच मुनियप्पा

एमबी पाटिल बाबलेश्वर और दिनेश गुंडुराव को गांधीनगर से टिकट दिया गया है। मौजूदा विधायक वेंकटरमणप्पा का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह नए उम्मीदवार को टिकट दिया गया है। भाजपा से कांग्रेस में आए एमएलसी पुत्तन्ना को राजाजीनगर से टिकट मिला है। पूर्व केंद्रीय मंत्री केएच मुनियप्पा देवनहल्ली से चुनाव लड़ेंगे। मैसूर के वरुणा सीट से वर्तमान में सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया विधायक हैं। कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया बादामी से विधायक हैं। 2023 के चुनाव में सिद्धारमैया को बेटे के सीट वरुणा से टिकट मिला है। डीके शिवकुमार पहले से ही कनकपुरा से मौजूदा विधायक हैं।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के समर्थन में आंदोलन के लिए आज रणनीति बनाएगी कांग्रेस, वायनाड में 22 सितंबर से पहले होगा उपचुनाव

कोलार से भी चुनाव लड़ना चाहते थे सिद्धारमैया
सिद्धारमैया कोलार से भी चुनाव लड़ना चाहते थे। इसके लिए वह पिछले कुछ महीनों से तैयारी कर रहे थे। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी को फरवरी में दिए अपने आवेदन में सिद्धारमैया ने बदामी, वरुणा और कोलार में से किसी एक सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। इससे पहले सिद्धारमैया ने संकेत दिया था कि वह वरुणा से चुनाव लड़ सकते हैं। 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी और बादामी सीट से चुनाव लड़े थे। चामुंडेश्वरी में उन्हें हार मिली थी। वहीं, बादामी से जीत पाने में कामयाब हो गए थे।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के मुद्दे पर विपक्ष एकजुट: कांग्रेस ने संसद से सड़क और सोशल मीडिया तक शुरू किया विरोध प्रदर्शन

PREV

Recommended Stories

पूरे देश में हवाई किराए पर सीमा तय कर पाना संभव नहीं- एविएशन मिनिस्टर
Kerala Actress Assault Case: 6 आरोपियों को 20 साल की जेल