फारसी शब्द 'हिंदू' का अर्थ 'अश्लील' होता है...कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के बिगड़े बोल

बेलगावी जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने यह विवादित टिप्पणियां की है। पूर्व वन मंत्री सतीश लक्ष्मणराव जारकीहोली ने सवाल किया कि हिंदू शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई? क्या यह हमारा है? फिर उन्होंने इसका जवाब भी दिया।

Karnataka Leader controversial statement on Hindu: कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश लक्ष्मणराव जारकीहोली ने हिंदू शब्द को लेकर टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया है। जारकीहोली ने कहा कि हिंदू शब्द का भारत से कोई लेना देना नहीं है, यह फारसी शब्द है। उन्होंने कहा कि फारसी में हिंदू शब्द का मतलब अश्लील होता है। लोग इस शब्द को कैसे स्वीकार कर सकते हैं जब इसका भारत से कोई संबंध नहीं है।  

हिंदू शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई?

Latest Videos

बेलगावी जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने यह विवादित टिप्पणियां की है। पूर्व वन मंत्री सतीश लक्ष्मणराव जारकीहोली ने सवाल किया कि हिंदू शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई? क्या यह हमारा है? फिर उन्होंने इसका जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि हिंदू शब्द एक फारसी शब्द है। इसका ताल्लुक ईरान, इराक, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान क्षेत्र से है। फिर पूछा कि हिंदू शब्द का भारत से क्या संबंध है? जब इस शब्द का भारत से कोई संबंध नहीं तो फिर आप इसे कैसे स्वीकार कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बहस होनी चाहिए।

 

बीजेपी ने बताया हिंदुओं का अपमान

पूर्व मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। सत्तारूढ़ बीजेपी ने इसे हिंदुओं का अपमान करार देते हुए उकसाने वाला बयान बताया है। बीजेपी ने कहा कि हिंदू इस अपमान का सहन नहीं करेंगे। कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. अश्वत्नारायण सीएन ने कहा कि कांग्रेस को लोगों की भावनाओं और संस्कृति का सम्मान करना चाहिए और भ्रम पैदा नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें भ्रम पैदा नहीं करना चाहिए। भावनाओं का सम्मान करें, आलोचनात्मक होने के बजाय संस्कृति का सम्मान करें। अनावश्यक विवाद पैदा न करें, यह समाज के हित में अच्छा नहीं है।

कांग्रेस भी बोली-अनावश्यक विवाद न खड़ा करें

उधर, कांग्रेस ने भी अपने नेता को नसीहत दी है कि ऐसे अनावश्यक विवाद पैदा नहीं करने चाहिए। कांग्रेस ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी ने हर धर्म, विश्वास और विश्वास का सम्मान करने के लिए हमारे राष्ट्र का निर्माण किया। इस तरह के बयान भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि यह 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण' है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म जीवन का एक तरीका है और एक सभ्यतागत वास्तविकता है। कांग्रेस ने हर धर्म, आस्था और आस्था का सम्मान करने के लिए हमारे राष्ट्र का निर्माण किया। यही भारत का सार है। ऐसे बयानों को खारिज करना ही उचित है।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली आबकारी नीति केस में CBI का गवाह बनेगा आरोपी दिनेश अरोड़ा, AAP नेता मनीष सिसोदिया की बढ़ सकती है मुश्किल

बिचौलिया संजय भंडारी लाया जाएगा भारत, ब्रिटिश कोर्ट ने दी हरी झंड़ी, सुएला ब्रेवरमैन के पास आई प्रत्यर्पण फाइल

गुजरात में पीएम मोदी का नया नारा-'मैंने यह गुजरात बनाया है...', नफरती ताकतों को सबक सिखाने का भी किया आह्वान

राहुल गांधी पर म्यूजिक चोरी का आरोप, भारत जोड़ो यात्रा में 'केजीएफ-2' की म्यूजिक के अनाधिकृत उपयोग पर FIR

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts