'2800 कुत्तों को मारकर बनाया खाद', कर्नाटक के किस नेता ने दिया चौंकाने वाला ये बयान?

Published : Aug 13, 2025, 07:40 PM IST
SL Bhojegowda

सार

कर्नाटक के एक नेता एसएल भोजेगौड़ा ने दावा किया है कि उन्होंने 2800 कुत्तों को मरवा दिया था। उनके शव पेड़ों के नीचे दफनाए गए ताकि खाद बन सकें। पशु प्रेमियों ने इस बयान के चलते भोजेगौड़ा की आलोचना की है।

SL Bhojegowda: कर्नाटक विधान परिषद में जेडी(एस) के सदस्य एसएल भोजेगौड़ा ने आवारा कुत्तों को लेकर ऐसा बयान दिया कि बवाल मच गया है। विधान परिषद में चर्चा के दौरान भोजेगौड़ा ने दावा किया कि जब वह चिकमंगलुरु नगर परिषद के प्रमुख थे तब 2800 कुत्तों को मरवा दिया था।

कुत्तों को पेड़ों के नीचे दफनाकर बनाया खाद

विधान परिषद में भोजेगौड़ा ने कहा कि कुत्तों को पेड़ों के नीचे दफनाया गया था ताकि वे "प्राकृतिक खाद" बन सकें। भोजेगौड़ा ने यह बयान परिषद में आवारा कुत्तों के मुद्दे पर चर्चा के दौरान दिया। हालांकि, यह नहीं बताया कि किस समय उन्होंने कुत्तों की हत्या कराई थी। उनके इस बयान की पशु अधिकार समर्थकों और आम लोगों ने आलोचना की है।

भोजेगौड़ा के सवाल का जवाब देते हुए, कर्नाटक सरकार ने कथित तौर पर लाचारी व्यक्त की, नगर प्रशासन और हज मंत्री रहीम खान ने याचिकाओं का हवाला देते हुए पशु प्रेमियों पर उंगली उठाई। इसके बाद, विधान पार्षदों ने कहा कि प्रत्येक पशु प्रेमी के घर में 10 कुत्ते छोड़े जाने चाहिए।

कोई आवारा कुत्तों को हटाने का विरोध करे तो उसके घर छोड़ दें कुत्ते

इस दौरान भोजेगौड़ा ने कहा, "हम रोज कुत्तों के काटने के मामले देख रहे हैं। पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। अगर कोई सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाने का विरोध करता है तो सरकार को उनके परिसरों में कुछ कुत्ते छोड़ देने चाहिए ताकि उन्हें हकीकत समझ में आ सके। अगर कोई आवारा कुत्ता उनके बच्चों को काट ले, तो वे क्या करेंगे?"

बता दें कि भोजेगौड़ा ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नगर निगम अधिकारियों को आवारा कुत्तों को तुरंत पकड़ने, उनकी नसबंदी करने और स्थायी रूप से आश्रय स्थलों में रखने के निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें- भारत में 3 करोड़ आवारा कुत्ते, 3500 शेल्टर, कैसे होगा सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन?

कर्नाटक में इस साल 2.86 लाख कुत्ता के काटने के मामले आए

कर्नाटक राज्य निगरानी इकाई की संक्रामक रोग रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक में जनवरी से अगस्त 2025 तक 2.86 लाख कुत्ते के काटने के मामले दर्ज किए गए। कुत्ता द्वारा काटे जाने के चलते हुए रेबीज संक्रमण से 26 लोगों की मौत हुई। अकेले 4 से 10 अगस्त के बीच 5,652 कुत्ते के काटने के मामले सामने आए।

यह भी पढ़ें- ये है दुनिया के 10 सबसे खतरनाक कुत्ते, खतरा दिखा तो पल भर में कर देते हैं अटैक

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

प्रदर्शन, आगजनी और इंटरनेट बंद…ईरान से लौटे भारतीयों ने बयां किया खौफनाक सच, देखें वीडियो
PF Account: अब UPI के जरिए निकाल सकेंगे PF का पैसा, जानें नया नियम