ट्रेडमिल से गिरकर घायल हुए राजीव चंद्रशेखर, बोले- फोन उठाकर की लापरवाही तो होगा ऐसा अंजाम

Published : Oct 05, 2025, 09:17 PM IST
rajeev chandrasekhar

सार

केरल के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ट्रेडमिल से गिरकर घायल हो गए हैं। उनके चेहरे पर हल्की चोट लगी है। अपनी तस्वीर शेयर करते हुए भाजपा नेता ने लोगों से व्यायाम करते वक्त सुरक्षा को लेकर सचेत रहने की अपील की है।

Rajeev Chandrasekhar Injured: केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ट्रेडमिल से गिरकर घायल हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की और व्यायाम करते समय फोन के इस्तेमाल के खतरों के बारे में आगाह किया। चंद्रशेखर ने बताया कि हालांकि गिरना दर्दनाक था, लेकिन इसने उन्हें सुरक्षा के बारे में एक महत्वपूर्ण सबक सिखाया।

राजीव चंद्रशेखर ने X पर लिखा, "अगर आप ट्रेडमिल पर हैं और बजते हुए फोन को छूने की कोशिश करते समय लापरवाही बरतते हैं तो संभावना है कि आप फिसलकर गिर सकते हैं। अपना चेहरा खरोंच सकते हैं/चोट लगा सकते हैं। मैं यह बात इतने विश्वास के साथ क्यों कह रहा हूं? क्योंकि मेरे साथ भी ऐसा हुआ है और मुझे इसके लिए शर्मनाक दर्द और जख्म हैं। कहानी का सार: ट्रेडमिल पर फोन का इस्तेमाल बेहद सावधानी से करें।"

 

 

यह भी पढ़ें- पटना दिल्ली फ्लाइट में को-पायलट मिले राजीव प्रताप रूडी, शिवराज सिंह ने कहीं दिल जीतने वाली ये बातें

बढ़ता जा रहा है सबरीमाला सोना विवाद

इस बीच, राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सत्तारूढ़ CPIM ने दुनिया भर में हिंदू धर्म और अयप्पा भक्तों के साथ ऐसा विश्वासघात किया है, जिसे माफ नहीं किया जा सकता। उन्होंने 2018 में सबरीमाला की संस्कृति नष्ट करने की कोशिश की। हमने उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अयप्पा भक्तों की गिरफ्तारी देखी। अब उन्होंने लोगों को धोखा देने के लिए अयप्पा संगम का आयोजन किया है। यह सब तब हुआ है जब सबरीमाला मंदिर से सोना चोरी हो रहा है।"

यह भी पढ़ें- PM Modi Schemes in Bihar: क्या बदल जाएगी युवाओं की किस्मत? जानें 129 योजनाओं का सच

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा
कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड