केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पटना से दिल्ली जाते समय विमान में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी को-पायलट के रूप में मिल गए। उन्होंने रूडी की खूब तारीफ की और उनके साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पटना से दिल्ली जा रही फ्लाइट में सवार थे। उनके लिए आश्चर्य का पल तब आया जब पता चला कि विमान को उड़ाने वाले दो पायलट में से एक भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी हैं। रूडी इस फ्लाइट में को-पायलट की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

शिवराज सिंह ने पटना से दिल्ली की इस यात्रा को हमेशा याद रखने वाला बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर रूडी के साथ की तस्वीरें शेयर कीं और उनके सम्मान में बातें लिखीं। अपने पोस्ट में शिवराज सिंह ने लिखा,

राजीव जी, आज आपने दिल जीत लिया। आज पटना से दिल्ली की हवाई यात्रा मेरे लिए अविस्मरणीय रही। क्योंकि इस फ्लाइट के को-कैप्टन थे मेरे प्रिय मित्र, वरिष्ठ राजनेता और छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी। आज आपने यात्रियों को जिस रोचक अंदाज में सरल भाषा के साथ यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा की, उसने पूरी यात्रा के दौरान हम सबको यात्रा से जोड़े रखा।"

Scroll to load tweet…

कृषि मंत्री ने लिखा, "कैसे आपने शुरुआत की, आज पटना के चारों ओर बादलों ने डेरा जमाए रखा है, कल से लगातार बारिश हो रही है। बादलों के बीच और हल्की बारिश के साथ हम दिल्ली की यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। रास्ते में हम बनारस के ऊपर से गुजरेंगे। फिर बाईं ओर प्रयागराज और दाईं ओर लखनऊ दिखाई देंगे। गंगा जी और यमुना जी के दर्शन करते हुए हम दिल्ली का सफर पूरा करेंगे और उतरते समय बादल न रहे तो नोएडा की हाई राइज बिल्डिंग्स की रोशनी भी देखने मिलेगी। आप यात्रा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी बता रहे थे, आपका यह अंदाज बहुत निराला लगा। अंत में जब आपने सुखद और सफल यात्रा के लिए यात्रियों से ताली बजाने का अनुरोध किया, उसमें अलग ही आत्मीयता देखने मिली। सचमुच, यह अनुभव अद्भुत और अभूतपूर्व रहा। ऐसे लोग विरले ही होते हैं जो इतनी व्यस्तताओं के बीच भी अपने हुनर के लिए समय निकालते हैं। जमीन से जुड़े रहना इसी को कहते हैं।"

यह भी पढ़ें- Air India Emergency Landing: अमृतसर से उड़ान भरने वाला एअर इंडिया विमान बर्मिंघम में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, अचानक से एक्टिवेट हुआ RAT

बिहार से चार बार सांसद चुने गए हैं राजीव प्रताप रूडी

बता दें कि राजीव प्रताप रूडी बिहार से चार बार सांसद चुने गए हैं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री के रूप में काम किया था। वह स्वतंत्र प्रभार के साथ नागरिक उड्डयन मंत्री रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: बिहार में पहली बार EVM में रहेंगी उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें, होंगे ये बड़े बदलाव