Wayanad: PM ने दुलारा तो सारे दर्द भूली बच्ची, देखें कैसे पीड़ितों से मिले मोदी

वायनाड। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल के वायनाड का दौरा किया। उन्होंने 30 जुलाई के भूस्खलनों के चलते हुई तबाही देखी। इसके बाद सीएम पी. विजयन के साथ आपदा पीड़ितों से मिलने के लिए मेप्पाडी स्थित वायनाड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल गए।

Vivek Kumar | Published : Aug 10, 2024 12:00 PM IST / Updated: Aug 10 2024, 05:38 PM IST
18

नरेंद्र मोदी ने एक राहत शिविर का भी दौरा किया। उन्होंने 9 लोगों से बात की। इनमें दो बच्चे मुहम्मद हानी और लावण्या शामिल हैं। इन्होंने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है।

28

मोदी ने राहत शिविर में करीब 25 मिनट बिताए और पीड़ितों को सांत्वना दी। इस दौरान वह बेहद भावुक नजर आए।

38

सेंट जोसेफ स्कूल में बनाए गए राहत शिविर में पीएम ने उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त किया जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है।

48

पीएम ने पीड़ितों से बातचीत की। उसने जाना कि किस तरह जान बचा पाए। इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों को हिम्मत भी दिया। 

58

नरेंद्र मोदी मेप्पाडी में WIMS अस्पताल गए। उन्होंने इलाज करा रहे मरीजों को सांत्वना दी। पीएम एक ऐसी बच्ची से मिले जिसका पैर गंभीर रूप से चोटिल हो गया है। उसे प्लास्टर चढ़ाया गया है।

68

अस्पताल में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बच्ची को दुराला तो वह अपने सारे दर्द भूल गई। वह पीएम के सीने से लग गई। 

78

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर इस बच्ची का चेहरा खिल गया। पीएम ने उससे कुछ देर तक बातें की। 

यह भी पढ़ें- वायनाड: चूरलमाला पहुंचे PM, जाना भूस्खलन के बाद कैसे चला बचाव अभियान, वीडियो

88

प्रधानमंत्री ने इलाज करा रहे मरीजों से बातचीत की। उनसे पूछा कि ठीक तरह ध्यान रखा जा रहा है या नहीं। 

यह भी पढ़ें- Wayanad Photos: भूस्खलन से बर्बाद गांव में पहुंचे PM, हर तरफ दिखा तबाही का मंजर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos