अमित शाह के दौरे से पहले सियासत शुरू, KTR ने 27 सवालों के खुले पत्र में पूछा- 'तेलंगाना के साथ अन्याय क्यों'

टीआरएस नेता कटीआर ने गृह मंत्री अमित शाह को 27 सवालों का एक खुला पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने बीजेपी और शाह से सवाल किया है कि पार्टी की तरफ से तेलंगाना के साथ कथित तौर पर सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि इस सवाल का जवाब वे अपने भाषण के दौरान दें. 

हैदराबादः गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के तेलंगाना (Telangana) दौरे से पहले सियासत गरमा गई है. शनिवार को होनेवाले दौरे से पहले राज्य के सीएम चंद्रशेखर राव के बेटे केटी रमा राव (KTR) ने अमित शाह को खुला पत्र लिखा है. इस पत्र में तेलंगाना समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने बीजेपी द्वारा तेलंगाना के साथ किए जा रहे 'अन्याय' के संबंध में पूछा है. इस पत्र में उन्होंने तेलंगाना के लोगों के बीच नफरत फैलाने का आरोप भी लगाया है. केटीआर ने कहा है कि बीजेपी ने तेलंगाना की जनता से किए एक बी वादे पूरे नहीं किए हैं. बीजेपी गुजरात के लिए लगातार सभी जरूरतों को पूरा कर रही है.  

पत्र में किए गए 27 सवाल
टीआरएस नेता केटीआर ने गृह मंत्री से 27 सवाल किए हैं. इसमें उन्होंने तेलंगाना के साथ बीजेपी के कथित तौर पर सौतेले व्यवहार का जिक्र किया है. इसी पत्र में उन्होंने चुनौती भी दी है कि अपने भाषण के दौरान इन सवालों का जवाब दें. अगर बीजेपी तेलंगाना के प्रति वाकई में इमानदारी से काम कर रही है, तो जनसभा को जवाब सुनाएं. केटीआर द्वारा किए गए 27 सवालों में एपी पुनर्गठन अधिनियम के तहत किए गए वादे के प्रति बीजेपी की अनदेखी, दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की ओर से चुनाव के दौरान राज्य में एक सिंचाई परियोजना को राष्ट्रीय दर्जा देने के वादे का लंबित रहना, केंद्रीय शिक्षण संस्थान, मेडिकल कॉलेज की उपलब्धता नहीं हने जैसे मुद्दों पर सवाल शामिल है. केटीआर ने यह भी पूछा कि बीते आठ सालों में तेलंगाना को कितने फंड दिए गए. 

Latest Videos

पत्र का नहीं मिला है जवाब
टीआरएस नेता केटीआर के सवालों का अभी तक बीजेपी या अमित शाह ने कोई जवाब नहीं दिया है. जानकारी दें कि गृह मंत्री इस दौरे के दौरान राष्ट्रीय साइबर फॉरेंसिक प्रयोगशाला का उद्घाटन करेंगे. साथ ही प्रज्ञा संग्राम यात्रा के फेज-2 के खत्म हगोने पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रज्ञा संग्राम यात्रा के बारे में जानकारी दें कि इसकी फेज-2 की शुरुआत बीते महीने बाबा भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर इसकी शुरुआत की गई थी. इस यात्रा का पहला चरण पिछले साल 32 दिनों के लिए चला था. 8 जिलों के 19 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया गया था. हैदराबाद से इसकी शुरुआत हुई थी. 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!