नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में राहुल गांधी से ED द्वारा तीन दिन(13-15 जून) में 30 घंटे की पूछताछ से खफा कांग्रेस ने 16 जून को विभिन्न राज्यों में राजभवनों के घेराव किया और जगह-जगह प्रदर्शन किया। राहुल गांधी के जवाबों से प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate) के अधिकारी अभी भी संतुष्ट नहीं है। लिहाजा उन्हें 17 जून को फिर बुलाया गया है।
नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में राहुल गांधी से ED द्वारा की जा रही पूछताछ से कांग्रेसी खफा हैं। राहुल गांधी से तीन दिन(13-15 जून) में 30 घंटे पूछताछ की गई। इस पूछताछ से खफा कांग्रेस ने 16 जून को विभिन्न राज्यों में राजभवनों के घेराव का ऐलान किया था। राहुल गांधी के जवाबों से प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate) के अधिकारी अभी भी संतुष्ट नहीं है। लिहाजा उन्हें 17 जून को फिर बुलाया गया है। बता दें कि राहुल गांधी से 13 जून को 10 घंटे और फिर 14 जून को करीब 11 घंटे तक सवाल-जवाब किए गए थे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकताओं का प्रदर्शन चलता रहा। इस बीच राहुल गांधी की गिरफ्तारी की अटकलें चलती रहीं।
(हैदराबाद में 16 जून को नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा पार्टी नेता राहुल गांधी को तलब करने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 'चलो राजभवन' के विरोध मार्च के दौरान एक मोटरसाइकिल जला दी)
ED ने ऑडियो-वीडियो में रिकॉर्ड किए राहुल गांधी के बयान
ED ने राहुल गांधी से पूछे सवालों और उनके द्वारा दिए गए जवाबों यानी बयानों की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग कराई है। मिनट-टू-मिनट A-4 साइज के कागज पर भी इसे टाइप किया गया। इसके बाद उस पर राहुल गांधी के साइन कराकर जांच अधिकारी को सौंप दिया जाता है। राहुल गांधी से AJL के मालिकान हक वाली करीब 800 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के बारे में पूछताछ की जा रही है।
ये है 17 जून का घटनाक्रम..
बेंगलुरु: कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले में ED द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ करने के विरोध में नारेबाजी और प्रदर्शन किया। भाजपा के खिलाफ ज्ञापन और शिकायत पत्र देने के लिए पार्टी ने कार्यालय से राजभवन तक मार्च निकाला।
दिल्ली: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने के लिए संसद पहुंचा। चौधरी ने कहा-हम पर जिस तरह से अत्याचार और हिंसा हुई है और होने वाली है उसके बारे में हमने विस्तृत जानकारी लोकसभा अध्यक्ष को दिया है। AICC दफ्तर में जाते हुए हमारे कार्यकर्ताओं और सांसदों पर जिस तरह से पुलिस ने हमला किया उससे उन्हें काफी गहरी चोट लगी है। कल थाने में पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं और सांसदो के साथ ऐसा बर्ताव किया जैसे हम आतंकवादी हैं। हमें किसी भी पूछताछ से कोई समस्या नहीं है। हम तो बस यही कहना चाहते हैं कि जो भी करो उसमें बदले और हिंसा की राजनीति ना करो।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दिल्ली में कहा-पिछले 8 साल से लगातार सभी एजेंसियों का दुरूपयोग करके नेताओं की आवाज को दबाने का काम हो रहा है। लेकिन हम लोगों ने संकल्प लिया है कि हम गांधीवाद तरीके से सत्याग्रह कर इस सरकार पर दबाव बनाएंगे कि ये बेवजह दबाव बनाकर एजेंसियों का दुरूपयोग बंद करे।
यह भी जानिए
कांग्रेस केंद्र सरकार पर ED की आड़ में विपक्ष की आवाज दबाने का इल्जाम लगा रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस के सत्याग्रह को दबाने की कोशिश कर रही है। 15 जून को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए प्रवर्तन निदेशालय(ED) के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया था। कई जगहों पर पुलिस से झड़प भी हुई थी। इस बीच पुलिस ने राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित 240 नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा-ये 8 साल का काला अध्याय है। इतिहास में इस 8 साल को अगर देखा जाएगा, तो ये काला अध्याय के रूप मे देखा जाएगा क्योंकि इसमें संवैधानिक धज्जियां उड़ रही है। लोकतंत्र खतरे में हैं और पूरे देशवासी बहुत दु:खी हैं और तनाव में हैं।
pic.twitter.com/eF8yRw7dG9
पटना: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन ने नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की जांच को लेकर पटना के राजभवन में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया।
यह भी पढ़ें
राहुल गांधी से ED की पूछताछ पर भड़के कांग्रेसियों ने रोड पर 'आग' लगाई, हिरासत में लिए गए सचिन पायलट
National Herald Case: राहुल गांधी ने ED से कहा- यंग इंडियन से नहीं लिया एक भी पैसा
National Herald Case: राहुल गांधी को समन भेजने पर ऐसे पुलिस से भिड़ीं कार्यकर्ता-'लड़की हूं, लड़ सकती हूं'