महाराष्ट्र में 15 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, उद्धव ने कहा, अभी भी पिछली लहर के पीक के करीब केस मिल रहे

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को 15 दिन यानी 15 जून तक बढ़ाने का फैसला किया। इस दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, अभी भी पिछली लहर के पीक के करीब केस मिल रहे हैं। हालांकि, हर दिन मिलने वाले केसों में कमी आई है।

Asianet News Hindi | Published : May 30, 2021 5:21 PM IST

मुंबई.  महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को 15 दिन यानी 15 जून तक बढ़ाने का फैसला किया। इस दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, अभी भी पिछली लहर के पीक के करीब केस मिल रहे हैं। हालांकि, हर दिन मिलने वाले केसों में कमी आई है। ऐसे में हमें अपनी सुरक्षा कम नहीं करनी चाहिए। हम नहीं कह सकते कि कोरोना की तीसरी लहर कब आएगी। 

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 18,600 नए केस मिले हैं। ये मार्च के मध्य से अब तक के सबसे कम हैं। इससे पहले 16 मार्च को 17864 संक्रमित मिले थे। वहीं, 24 घंटे में 402 मरीजों की मौत हुई है। 

Latest Videos

जरूरी दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी
नई गाइडलाइन के मुताबिक,  सभी जरूरी दुकानें खुलती रहेंगी। ये दुकानें अभी 7 बजे से 11 बजे तक खुल रही थीं। अब ये 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोली जा सकेंगी। उद्धव ने कहा, जिलों के केस की संख्या के आधार पर कुछ छूट और प्रतिबंध लागू होंगे।

सख्त लॉकडाउन की जरूरत नहीं
उद्धव ने कहा, अब सख्त लॉकडाउन की जरूरत नहीं है। लेकिन अभी भी कुछ जिलों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अभी हालात काबू में नहीं आए हैं। ऐसे में 15 दिन का लॉकडाउन बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा, यह अच्छी बात है कि मुंबई समेत कुछ बड़े शहरों में केस कम हुए हैं।  

सीएम ने कहा, महाराष्ट्र में ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता 12,500 मीट्रिक से बढ़ाकर 13,000 मीट्रिक टन हो गया है। लेकिन जरूरत 17,000 मीट्रिक टन तक पहुंच गई है। महाराष्ट्र में अब तक कुल 57.31 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 53.62 लाख लोग रिकवर हुए हैं। जबकि 94,844 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। राज्य में रिकवरी रेट 93.55% और डेथ रेट 1.65% पहुंच गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?