
मुंबई. महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को 15 दिन यानी 15 जून तक बढ़ाने का फैसला किया। इस दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, अभी भी पिछली लहर के पीक के करीब केस मिल रहे हैं। हालांकि, हर दिन मिलने वाले केसों में कमी आई है। ऐसे में हमें अपनी सुरक्षा कम नहीं करनी चाहिए। हम नहीं कह सकते कि कोरोना की तीसरी लहर कब आएगी।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 18,600 नए केस मिले हैं। ये मार्च के मध्य से अब तक के सबसे कम हैं। इससे पहले 16 मार्च को 17864 संक्रमित मिले थे। वहीं, 24 घंटे में 402 मरीजों की मौत हुई है।
जरूरी दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी
नई गाइडलाइन के मुताबिक, सभी जरूरी दुकानें खुलती रहेंगी। ये दुकानें अभी 7 बजे से 11 बजे तक खुल रही थीं। अब ये 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोली जा सकेंगी। उद्धव ने कहा, जिलों के केस की संख्या के आधार पर कुछ छूट और प्रतिबंध लागू होंगे।
सख्त लॉकडाउन की जरूरत नहीं
उद्धव ने कहा, अब सख्त लॉकडाउन की जरूरत नहीं है। लेकिन अभी भी कुछ जिलों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अभी हालात काबू में नहीं आए हैं। ऐसे में 15 दिन का लॉकडाउन बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा, यह अच्छी बात है कि मुंबई समेत कुछ बड़े शहरों में केस कम हुए हैं।
सीएम ने कहा, महाराष्ट्र में ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता 12,500 मीट्रिक से बढ़ाकर 13,000 मीट्रिक टन हो गया है। लेकिन जरूरत 17,000 मीट्रिक टन तक पहुंच गई है। महाराष्ट्र में अब तक कुल 57.31 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 53.62 लाख लोग रिकवर हुए हैं। जबकि 94,844 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। राज्य में रिकवरी रेट 93.55% और डेथ रेट 1.65% पहुंच गया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.