भारत के 5 सबसे अमीर भिखारी: लाखों की कमाई, खरीद रखा है लग्जरी फ्लैट
| Published : Sep 22 2024, 02:31 PM IST
भारत के 5 सबसे अमीर भिखारी: लाखों की कमाई, खरीद रखा है लग्जरी फ्लैट
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
भिखारी सुनते ही जेहन में आता है बहुत गरीबी में जी रहा, फटे कपड़े पहने, खाने के लाले पड़े, गली-गली भीख मांगता हुआ व्यक्ति. लेकिन आज हम आपको आपके इसी सोच से परे, आपकी कल्पना से भी परे कुछ ऐसे भिखारियों (beggars) के बारे में बताएंगे जो देश के सबसे अमीर भिखारी हैं, सुनकर यकीन करना मुश्किल होगा.
26
लक्ष्मी दास (Lakshmi Das):
यह महिला भीख मांगकर हर महीने लगभग 35 हजार रुपये कमाती है. यह कोलकाता में भीख मांगती हैं और 16 साल की उम्र से ही भीख मांग रही हैं.
यह महिला भीख मांगकर हर महीने लगभग 35 हजार रुपये कमाती है. यह कोलकाता में भीख मांगती हैं और 16 साल की उम्र से ही भीख मांग रही हैं.
36
संभाजी काले (Sambhaji Kale):
यह शख्स रोजाना लगभग 1 हजार रुपये तक भीख से कमा लेता है. यानी हर महीने तीस हजार कमाई. इनके बैंक में लगभग 1.5 लाख रुपये जमा हैं. यह मुंबई के खार में भीख मांगते हैं.
यह शख्स रोजाना लगभग 1 हजार रुपये तक भीख से कमा लेता है. यानी हर महीने तीस हजार कमाई. इनके बैंक में लगभग 1.5 लाख रुपये जमा हैं. यह मुंबई के खार में भीख मांगते हैं.
46
कृष्णा कुमार गीते (Krishna Kumar Gite):
भिखारी कृष्णा कुमार रोजाना लगभग 1500 रुपये कमाते हैं. यानी महीने के लगभग 45 से 50 हजार रुपये कमा लेते हैं. इनके पास पांच लाख का एक अपार्टमेंट भी है. यह मुंबई के चर्नी रोड पर भीख मांगते हैं.
भिखारी कृष्णा कुमार रोजाना लगभग 1500 रुपये कमाते हैं. यानी महीने के लगभग 45 से 50 हजार रुपये कमा लेते हैं. इनके पास पांच लाख का एक अपार्टमेंट भी है. यह मुंबई के चर्नी रोड पर भीख मांगते हैं.
56
सरस्वती देवी (Sarvatia Devi):
यह महिला हर महीने पूरे 50 हजार रुपये कमाती हैं. इतना ही नहीं यह सालाना चार लाख रुपये के दो जीवन बीमा पॉलिसी के लिए लगभग 36 हजार रुपये का प्रीमियम भरती हैं. यह बिहार की राजधानी पटना के अशोक सिनेमा हॉल के पास भीख मांगती हैं.
यह महिला हर महीने पूरे 50 हजार रुपये कमाती हैं. इतना ही नहीं यह सालाना चार लाख रुपये के दो जीवन बीमा पॉलिसी के लिए लगभग 36 हजार रुपये का प्रीमियम भरती हैं. यह बिहार की राजधानी पटना के अशोक सिनेमा हॉल के पास भीख मांगती हैं.
66
भरत जैन (Bharat Jain):
इन्हें भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे अमीर भिखारी कहा जाता है. यह हर महीने पूरे 70 हजार रुपये कमाते हैं. इनकी नेट वर्थ 1 मिलियन डॉलर यानी लगभग 27 करोड़ रुपये है. इतना ही नहीं इनके पास मुंबई में 70 लाख रुपये के दो अपार्टमेंट भी हैं. पिछले 40 सालों से यह भीख मांग रहे हैं.
इन्हें भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे अमीर भिखारी कहा जाता है. यह हर महीने पूरे 70 हजार रुपये कमाते हैं. इनकी नेट वर्थ 1 मिलियन डॉलर यानी लगभग 27 करोड़ रुपये है. इतना ही नहीं इनके पास मुंबई में 70 लाख रुपये के दो अपार्टमेंट भी हैं. पिछले 40 सालों से यह भीख मांग रहे हैं.