तिरुवनंतपुरम चुनाव 2024: तिरुवनंतपुरम के तिलस्मे को कैसे तोड़ेगी बीजेपी? क्या शशि थरूर को लगातार चौथी जीत से रोक पाएगा मोदी का मैजिक

केरल में आज शुक्रवार (26 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। इस दौरान दोपहर 3 बजे तक राज्य में 51.64 फीसदी मतदान हो चुकी है।

sourav kumar | Published : Apr 26, 2024 11:03 AM IST / Updated: Apr 26 2024, 04:38 PM IST

तिरुवनंतपुरम चुनाव 2024: केरल में आज शुक्रवार (26 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। इस दौरान दोपहर 3 बजे तक राज्य में 51.64 फीसदी मतदान हो चुकी है। हालांकि, केरल में बीजेपी बीते कई लोकसभा चुनाव में अपने स्वभाव के विपरीत प्रदर्शन कर रही है। दक्षिणी राज्य में बीजेपी की पकड़ हमेशा से कमजोर रही है। वहीं बीजेपी चाहेगी की केरल के महत्वपूर्ण सीटों पर जीत हासिल कर अपने असफलता को मिटा सके। बता दें कि केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट VIP सीटों में से एक है। इस सीट पर कांग्रेस बीते 3 बार से लगातार जीत रही है। कांग्रेस नेता शशि थरूर इस बार लगातार चौथी जीत हासिल करना चाहेंगे।

बीजेपी की बात करें तो उन्होंने इस बार तिरुवनंतपुरम से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को उम्मीदवार घोषित किया है। बीते 15 सालों से एकछत्र राज्य है। इसके पीछे की सबसे बड़ी ये है कि तिरुवनंतपुरम की जनता ने लगातार कांग्रेस नेता को चुना है। थरूर ने पिछले चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी कुम्मनम राजशेखरन को हार का स्वाद चखाया था। इस बार वो राजीव चंद्रशेखर पर नजरें गड़ाए हुए हैं। इस तरह से तिरुवनंतपुरम बीजेपी की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। देखना दिलचस्प होगा कि कैसे पीएम मोदी का मैजिक पार्टी को जीत दिला सकता है कि या नहीं।

तिरुवनंतपुरम बीते तीन चुनावों के नतीजे

तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस के शशि थरूर ने पहली बार 2009 में चुनाव लड़ा था। उस वक्त CPI के पी रामचंद्रन नायर BSP के ए नीलालोहितदासन नादर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा गया था। शशि थरूर ने 326,725 (44.29 प्रतिशत वोट) के साथ सीट जीतने में कामयाबी हासिल की। 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी भी तिरुवनंतपुरम सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा। उस दौरान कांग्रेस के वोट में कमी दर्ज की गई। हांलाकि, इसके बावजूद शशि थरूर ने 297,806 वोट से चुनाव जीतने में कामयाब हुए।

 2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के सबसे अमीर प्रत्याशी शशि थरूर अपनी जीत की हैट्रिक लगाई, उन्हें 4,16,131 वोट मिले। जबकि बीजेपी प्रत्याशी कुम्मनम राजशेखरन ने पार्टी को 3,16,142 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहें। वहीं CPI प्रत्याशी सी. दिवाकरन 2,58,556 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 फेज 2 LIVE: 3 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम 43%, त्रिपुरा में सबसे अधिक 68.92% मतदान

Read more Articles on
Share this article
click me!