लोकसभा चुनाव 2024: JD(S) ने जारी किए 3 उम्मीदवारों के नाम, मांड्या से चुनाव लड़ेंगे एचडी कुमारस्वामी

Published : Mar 29, 2024, 01:27 PM ISTUpdated : Mar 29, 2024, 01:30 PM IST
HD Kumarswamy

सार

JD(S) ने कर्नाटक के अपने तीन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। एचडी कुमारस्वामी मांड्या से चुनाव लड़ेंगे। एम मल्लेश बाबू को कोलार से टिकट मिला है। हसन से प्रज्वल रेवन्ना प्रत्याशी हैं। 

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए JD(S) ने कर्नाटक के अपने तीन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। एचडी कुमारस्वामी मांड्या से चुनाव लड़ेंगे। एम मल्लेश बाबू को कोलार से टिकट मिला है। हसन से प्रज्वल रेवन्ना प्रत्याशी हैं।

भाजपा-जद(एस) के बीच है गठबंधन

कर्नाटक में भाजपा और जद(एस) के बीच गठबंधन है। लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन बनाने के बाद पहली बार बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख बीवाई विजयेंद्र सहित पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों ने मंच साझा किया था। 2019 के आम चुनाव में जद (एस) का गठबंधन कांग्रेस के साथ था।

कर्नाटक के सभी 28 सीटें जीतने का लक्ष्य

मैसूर के एक होटल में हुई बैठक में भाजपा और जदयू के नेताओं ने कांग्रेस पर हमला बोला। इस दौरान दावा किया गया कि वे मिलकर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे और सभी 28 सीटें जीतेंगे। वे पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करेंगे।

इस दौरान देवेगौड़ा ने कार्यकर्ताओं से आपसी मतभेद छोड़कर काम करने का आह्वान किया। इससे पहले, कुमारस्वामी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने (गठबंधन सहयोगियों ने) देवी चामुंडेश्वरी की पूजा करने के बाद मैसूरु से अपना संयुक्त अभियान शुरू किया। सभी 28 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़ें- बिहार: महागठबंधन में सीट बंटवारा, राजद 26, कांग्रेस 9, लेफ्ट 5, पप्पू की पूरी नहीं हुई आस

कुमारस्वामी ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को निशाना बनाते हुए कहा, “पहले उन्हें बेंगलुरु ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में लहर का सामना करने दीजिए। उन्होंने कर्नाटक में जद(एस) की ताकत पर सवाल उठाया था।”

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में शिवसेना ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, फिल्म अभिनेता गोविंदा के शामिल होने के बाद जारी हुई लिस्ट

PREV

Recommended Stories

क्या बढ़ जाएगी SIR की डेडलाइन? यूपी और बंगाल समेत 11 राज्यों पर EC का बड़ा फैसला आज
IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'