संसद की सुरक्षा में चूक: 'बहुत दिखा लिए...', स्मोक कनस्तर के लिए आपस में भिड़ गए टीवी रिपोर्टर, देखें वायरल वीडियो

Published : Dec 13, 2023, 04:18 PM ISTUpdated : Dec 13, 2023, 04:32 PM IST
TV Reporters FIGHT

सार

दिल्ली पुलिस द्वारा संसद के अंदर और बाहर रंगीन गैस फेंकने वाले प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। इस बीच टीवी पत्रकारों को जमीन पर पड़े गैस कनस्तर को पकड़ने के लिए एक-दूसरे से लड़ते देखा गया। 

नई दिल्ली। संसद में बुधवार को चार लोगों ने घुसपैठ की। दो लोग दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए और अपने साथ लाए कनस्तर से पीला धुंआ निकाला। वहीं, दो लोगों ने संसद परिसर में नारेबाजी की और कनस्तर से पीला धुंआ छोड़ा।

संसद का सत्र चल रहा था। इसके चलते बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी संसद परिसर में मौजूद थे। सुरक्षा में चूक की रिपोर्टिंग के दौरान टीवी रिपोर्टर स्मोक कनस्तर के लिए आपस में भीड़ गए। सभी चाहते थे कि वे कनस्तर हाथ में लेकर रिपोर्टिंग करें। इस दौरान रिपोर्टरों को कहते सुना गया 'बहुत दिखा लिए...'। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है।

 

 

कनस्तर छीनने के लिए हुई धक्का-मुक्की
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रिपोर्टर कनस्तर पकड़ने के लिए एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। उन्होंने एक-दूसरे से कनस्तर छीनने की कोशिश की। इस दौरान धक्का-मुक्की भी की गई। कनस्तर जिस पत्रकार के हाथ में था वह घटना के बारे में अपने टीवी चैनल पर जानकारी दे रहा था। इस दौरान दूसरे चैनल के रिपोर्टर उससे कनस्तर छीनने की कोशिश कर रहे थे। वह कनस्तर बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहा था। आसपास खड़े लोग पूरे घटना क्रम का मजाक उड़ाते नजर आए।

लोगों ने सोशल मीडिया पर किए ऐसे कमेंट

 

 

 

 

यह भी पढ़ें- संसद की सिक्यूरिटी में चूक: विजिटर गैलरी से कूदे 2 लोग, बाहर लड़की ने लगाया तानाशाही बंद करो का नारा-Watch Video

यह भी पढ़ें- कौन हैं लोकसभा की सुरक्षा में सेंधमारी करने वाले? सांसदों ने दबोचा तो जूते से निकालकर फेंकी गैस

PREV

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान