Manipur Violence: 2 महिलाओं को नग्न घुमाने के 5 आरोपी गिरफ्तार, फिर सुलगी हिंसा की आग

मणिपुर (Manipur video) में दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, इस घटना के विरोध में इंफाल में महिलाओं ने सड़क जाम किया और आगजनी की। भीड़ को हटाने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

इंफाल। दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने (Manipur video) के मामले में मणिपुर पुलिस (Manipru Police) ने पांच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच शनिवार को राजधानी इंफाल में फिर से हिंसा की आग सुलगी। महिलाओं ने सड़क जाम किया और टायर जलाए। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

महिलाओं ने गढ़ी इलाके में मुख्य सड़क को बंद कर दिया था। इस दौरान सड़क पर टायर जलाए गए। उन्होंने मांग की कि पुलिस महिलाओं का नग्न परेड कराने के मामले में जल्द कार्रवाई करे। सड़क जाम किए जाने की सूचना मिलने पर मणिपुर आर्म्ड पुलिस, आर्मी और रैपिड एक्शन बटालियन के जवान मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को हटाया। इस दौरान जवानों ने आग बुझाई और स्थिति को नियंत्रित किया। कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च भी निकाला गया।

Latest Videos

3 मई को शुरू हुई थी मणिपुर में हिंसा

दरअसल, मणिपुर तीन मई 2023 से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है। कुकी और मैतेई समुदाय के लोगों के बीच संघर्ष हो रहा है। इसके चलते 160 से अधिक लोग मारे गए हैं। मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग के विरोध में तीन मई को पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' निकाला गया था। इसके बाद हिंसा भड़क गई थी।

मणिपुर की आबादी में मैतेई लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है। वे ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं। वहीं, आदिवासी (जिनमें नागा और कुकी शामिल हैं) 40 प्रतिशत हैं। वे ज्यादातर पहाड़ी जिलों में रहते हैं। मणिपुर में धीरे-धीरे शांति आ रही थी तभी चार मई को हुई घटना का एक वीडियो बुधवार को सामने आ गया। इसमें दिख रहा था कि भीड़ दो नग्न महिलाओं को घुमा रही है। इस दौरान महिलाओं के साथ अत्याचार भी किया जा रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया है। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

संसद में मणिपुर हिंसा को लेकर हुआ हंगामा

मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहा है। गुरुवार को संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हुई, लेकिन मणिपुर हिंसा को लेकर हुए हंगामे के चलते काम नहीं हुआ। शुक्रवार को दूसरे दिन भी मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में कामकाज नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें- देश की रक्षा करने वाला पत्नी को ना बचा सका, मणिपुर में जिन 2 महिलाओं को नग्न घुमाया, उसमें से एक के पति ने लड़ा था कारगिल

पीएम मोदी ने कहा-मणिपुर की घटना ने 140 करोड़ भारतीयों को शर्मसार किया

गुरुवार को संसद के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मणिपुर की घटना ने 140 करोड़ भारतीयों को शर्मसार किया है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि कानून अपनी पूरी ताकत से काम करेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें- बिहार में मणिपुर जैसी घटना: बंद कमरे में लड़की को निर्वस्त्र कर की हैवानियत, वीडियो भी बनाया

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result