जर्मनी से आया ऑक्सीजन प्लांट, एक दिन में 4 लाख लीटर ऑक्सीजन का होगा प्रोडक्शन, दो दिनों में होगा इंस्टाल

कोविड की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर सख्त होता जा रहा है। देश में ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए रोज नए नए इंतजाम किए जा रहे हैं। गुरुवार को जर्मनी से मेगा ऑक्सीजन प्लांट मंगाया गया। प्लांट का एक हिस्सा आज पहुंचा दूसरा हिस्सा शुक्रवार तक पहुंच जाएगा। इस प्लांट से 4 लाख लीटर ऑक्सीजन प्रति दिन प्रोडक्शन हो सकेगा। 

नई दिल्ली। कोविड की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर सख्त होता जा रहा है। देश में ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए रोज नए नए इंतजाम किए जा रहे हैं। गुरुवार को जर्मनी से मेगा ऑक्सीजन प्लांट मंगाया गया। प्लांट का एक हिस्सा आज पहुंचा दूसरा हिस्सा शुक्रवार तक पहुंच जाएगा। इस प्लांट से 4 लाख लीटर ऑक्सीजन प्रति दिन प्रोडक्शन हो सकेगा। 

जर्मनी से दोस्ती इस महामारी में काम आई
भारत इस समय ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया है कि दो दशकों की स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप काम आई। जर्मनी से हमको मेगा मोबाइल ऑक्सीजन जनरेशन एंड फिलिंग प्लांट मिल रहा है। इस प्लांट से चार लाख लीटर प्रतिदिन ऑक्सीजन का प्रोडक्शन हो सकेगा। 

Latest Videos

जर्मन मिलिट्री एयरक्राफ्ट से ऑक्सीजन प्लांट भेजा
भारत में जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे लिंडनर ने बताया कि जर्मन मिलिट्री एयरक्राफ्ट से ऑक्सीजन प्लांट भारत लाया जा रहा है। यह भारत में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने में काफी सहायक होगा। इसको यहां इंस्टाल करने में महज दो दिन लगेंगे। साथ ही इस प्लांट में ऑक्सीजन सिलेंडर भी भरा जा सकेगा। 

13 जर्मन स्टाॅफ आया इंस्टालेशन में मदद करने के लिए
ऑक्सीजन प्लांट को दिल्ली के सरदार बल्लभ भाई पटेल कोविड अस्पताल कैंट में इंस्टाल किया जाना है। इस इंस्टालेशन में मदद के लिए 13 जर्मन पैरामेडिकल स्टाॅफ भी आया है जो इसकी देखभाल करेगा। जब प्लांट पूरी तरह से काम करने लगेगा तो इसको रेडक्रास सोसाइटी को सौंप दिया जाएगा। 

Read this also:

वैक्सीन की नहीं है कोई कमीः राज्यों के पास वैक्सीनेशन के लिए अभी 1.18 करोड़ डोज

पीएम मोदी ने चार राज्यों के सीएम और दो एलजी से की बातचीत, कोविड से बचाव पर ली जानकारी

COVID19 से जंग में जल-थल-नभ तीनों राह से ArmedForces पहुंचा रही मदद, PM Modi ने की तारीफ

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज