पीएम मोदी ने चार राज्यों के सीएम और दो एलजी से की बातचीत, कोविड से बचाव पर ली जानकारी

कोविड नियंत्रण को लेकर पीएम मोदी लगातार सक्रिय हैं। गुरुवार को पीएम मोदी ने आधा दर्जन से अधिक राज्यों के प्रमुखों से बात कर राज्य के ताजा हालातों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

Asianet News Hindi | Published : May 6, 2021 3:35 PM IST

नई दिल्ली। कोविड नियंत्रण को लेकर पीएम मोदी लगातार सक्रिय हैं। गुरुवार को पीएम मोदी ने आधा दर्जन से अधिक राज्यों के प्रमुखों से बात कर राज्य के ताजा हालातों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

तेलंगाना, आंध्र, उड़ीसा, झारखंड के मुख्यमंत्रियों से बात की

पीएम मोदी ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, झारखंड व उड़ीसा के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर राज्य में कोविड के हालात पर चर्चा की। पीएम ने इन राज्यों में कोविड महामारी के केस, संसाधनों पर बात कर हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। 

पुडुचेरी और जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपालों से भी जानकारी ली

पीएम मोदी ने पुडुचेरी व जम्मू कश्मीर के राज्यपालों से भी कोरोना से केंद्र शासित प्रदेशों में पैदा हुए हालात पर चर्चा की। उन्होंने राज्य में कोविड से बचाव के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात करते हुए बेड, आॅक्सीजन, वेंटीलेटर की उपलब्धता की जानकारी ली। 

Read this also:

COVID19 से जंग में जल-थल-नभ तीनों राह से ArmedForces पहुंचा रही मदद, PM Modi ने की तारीफ

वैक्सीन की नहीं है कोई कमीः राज्यों के पास वैक्सीनेशन के लिए अभी 1.18 करोड़ डोज

Covid19 में खत्म होती धार्मिक कटुताः अपनों ने छोड़ा साथ तो मीर अहमद ने किया हिंदू महिला का अंतिम संस्कार

 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!