Exit-Poll: त्रिपुरा-नागालैंड में बीजेपी की डबल इंजन सरकार, जानें एग्जिट पोल में क्या है मेघालय का गणित

मेघालय और नागालैंड में वोटिंग सोमवार 27 फरवरी को समाप्त हो गई। जबकि त्रिपुरा में बीते 16 फरवरी को वोटिंग हुई थी। मेघालय में 74.32% और नगालैंड में 83.36% वोट डाले जा चुके थे। 

Exit Polls: त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड (Meghalaya Nagaland Assembly Elections) में विधानसभा चुनाव की वोटिंग संपन्न हो चुकी है। मतदान खत्म होते ही तीनों राज्यों से एक्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे हैं। एक्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी त्रिपुरा में एक बार फिर सबसे आगे दिख रही है। यहां उसे पूर्ण बहुमत के आसार हैं। नागालैंड में भी भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर सरकार बनाती दिख रही है।

त्रिपुरा में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार

Latest Videos

त्रिपुरा में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार एक्जिट पोल्स के सर्वे में बनती दिख रही है। यहां बीजेपी को 29 से 36 सीटों पर जीत बताया जा रहा है।

एक्सिस-इंडिया टुडे

भाजपा+: 36-45

वाम+कांग्रेस: 6-11

टिपरा मोथा पार्टी: 9-16

अन्य - 0

ज़ी न्यूज़-मैट्रिज़

भाजपा+ - 29-36

वाम+कांग्रेस - 13-21

टिपरा मोथा पार्टी - 11-16

अन्य - 0-3

न्यूज 18-सी वोटर

भाजपा+ - 36-45

वाम+कांग्रेस - 8-13

टिपरा मोथा पार्टी - 6-11

अन्य - 00

जन की बात

भाजपा+ - 29-40

वाम+कांग्रेस - 16-9

टिपरा मोथा पार्टी -14-10

अन्य - 1

नागालैंड में बीजेपी को पूर्ण बहुमत

नागालैंड को लेकर आए एक्जिट सर्वे के अनुसार बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

जी न्यूज मैट्रिज एक्जिट पोल के अनुसार बीजेपी के 35 से 43 सीटें मिलने के आसार हैं। जबकि एनपीएफ को 2-5 सीटें मिल सकती हैं। यहां कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिल सकती हैं जबकि अन्य को 6 से 12 सीटें मिलने की संभावना है।

न्यूज 18- C वोटर एक्जिट पोल सर्वे के अनुसार बीजेपी के 35 से 43 सीटें मिलने के आसार हैं। जबकि एनपीएफ को 2-5 सीटें मिल सकती हैं। यहां कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिल सकती हैं जबकि अन्य को 0 से 1 सीटें मिलने की संभावना है।

एक्सिस माय इंडिया-इंडिया टुडे सर्वे के अनुसार बीजेपी के 38 से 48 सीटें मिलने के आसार हैं। जबकि एनपीएफ को 3-8 सीटें मिल सकती हैं। यहां कांग्रेस को 1 से 2 सीटें मिल सकती हैं जबकि अन्य को 5 से 15 सीटें मिलने की संभावना है।

जन की बात एक्जिट पोल के अनुसार बीजेपी के 35 से 45 सीटें मिलने के आसार हैं। जबकि एनपीएफ को 10-6 सीटें मिल सकती हैं। अन्य को 15 से 9 सीटें मिलने की संभावना है।

मेघालय में किसकी क्या होगी स्थिति

एक्जिट पोल के नतीजों के अनुसार मेघालय में एनपीपी बहुमत के पास दिख रही है। यहां एनपीपी बहुमत के आंकड़े से थोड़ा दूर है लेकिन राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।

जी न्यूज-मैट्रिज सर्वे के अनुसार एनपीपी को 2-21 सीटें मिलेंगी जबकि बीजेपी को 6-11 सीट। वहीं, कांग्रेस को 3-6 सीटें तो टीएमसी को 8-13 सीटें मिलने जा रही है। जबकि अन्य 10-19 सीटों को जीतकर महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे।

न्यूज 18- C वोटर एक्जिट पोल के अनुसार एनपीपी को 21-16 सीटें मिलेंगी जबकि बीजेपी को 6-11 सीट। वहीं, कांग्रेस को 3-6 सीटें तो टीएमसी को 8-13 सीटें मिलने जा रही है।

एक्सिस माय इंडिया-इंडिया टुडे एक्जिट पोल के अनुसार एनपीपी को 8-24 सीटें मिलेंगी जबकि बीजेपी को 4-8 सीट। वहीं, कांग्रेस को 6-12 सीटें तो टीएमसी को 0 सीटें मिलने जा रही है। जबकि अन्य 4-8 सीटों से संतोष करना पड़ेगा।

जन की बात सर्वे के अनुसार एनपीपी को 11-16 सीटें मिलेंगी जबकि बीजेपी को 3-7 सीट। वहीं, कांग्रेस को 11-6 सीटें तो टीएमसी को 14-9 सीटें मिलने जा रही है। जबकि अन्य 12-18 सीटों के मिलने का अनुमान है।

27 फरवरी को समाप्त हुई मेघालय और नागालैंड की वोटिंग

मेघालय और नागालैंड में वोटिंग सोमवार 27 फरवरी को समाप्त हो गई। जबकि त्रिपुरा में बीते 16 फरवरी को वोटिंग हुई थी। मेघालय में 74.32% और नगालैंड में 83.36% वोट डाले जा चुके थे। दोनों राज्यों की 60-60 विधानसभा सीटों में एक-एक सीट पर चुनाव नहीं हुए। नतीजे 2 मार्च को आएंगे। नागालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और भाजपा गठबंधन की सरकार है। जबकि मेघालय में नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई है, लेकिन इस बार दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं।

मेघालय और नागालैंड की फैक्टशीट

मेघालय में 3,419 पोलिंग बूथ हैं, जबकि नागालैंड में 2351 पोलिंग बूथ हैं। मेघालय में 21 लाख से वोटर्स के जिम्मे 369 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने की जिम्मेदारी थी। नागालैंड में 13 लाख से अधिक वोटर हैं और यहां 552 प्रत्याशी। मेघालय में सभी पार्टियां अपने बूते इलेक्शन लड़ रही हैं। 2018 में बीजेपी और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के बीच गठबंधन था लेकिन इस बार नहीं।

कांग्रेस और बीजेपी 59 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि एनपीपी ने 56 सीटों पर, टीएमसी ने 57 सीटों पर और यूडीपी ने 46 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। खासी जयंतिया हिल्स क्षेत्र में 18 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ रही द वॉयस ऑफ द पीपल्स पार्टी ने अपनी रैलियों में बड़ी भीड़ को आकर्षित किया।

मेघालय विधानसभा 2018

कांग्रेस 21

एनपीपी 19

यूडीपी 6

पीडीएफ 4

निर्दलीय 3

अन्य 6

अब जानिए नागालैंड विधानसभा चुनाव का गणित

नागालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और बीजेपी मिलकर चला रही है। उनके साथ पूर्व सत्ताधारी पार्टी नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) का भी गठबंधन है। राज्य की 60 सीटों में से 59 पर वोटिंग हुई है। अकुलुतो निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार काजेतो किनिमी निर्विरोध जीत गए हैं। भाजपा ने यहां 20 प्रत्याशी खड़े किए हैं। एनपीएफ ने 22, जबकि कांग्रेस ने 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। एनडीपी ने सबसे अधिक 40 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं।

नागालैंड विधानसभा 2018 में किस पार्टी को कितनी सीटें...

एनपीएफ 27

एनडीपीपी 17

बीजेपी 12

एनपीईपी 2

जेडीयू 1

अन्य 1

त्रिपुरा के बारे में जानिए

त्रिपुरा में भी 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। यहां मतदान 16 फरवरी को समाप्त हो गया। बीजेपी की यहां पूर्ण बहुमत की सरकार है।

त्रिपुरा विधानसभा 2018 में किसकी क्या स्थिति

बीजेपी 35

सीपीआईएम 16

आईपीएफटी 8

अन्य 8

यह भी पढ़ें:

पूर्वोत्तर के नागालैंड में भी बीजेपी की बल्ले-बल्ले: एक्जिट पोल कह रहे अपने दम पर भगवा दल बनाने जा रही सरकार

मेघालय में एनपीपी बहुमत के करीब लेकिन सरकार बनाने के लिए करना पड़ेगा गठबंधन

Tripura Exit Polls: त्रिपुरा में एक बार फिर BJP सरकार, डॉ.मानिक साहा की ताजपोशी के फैसले पर लोगों ने भी लगाई मुहर

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना