मुसलमानों के लिए भाजपाई होना भी जरूरी, हिजाब विवाद के बीच पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कही ये बड़ी बात

Karnataka Hijab row : देशभर में हिजाब का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी से लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला तक इस मामले को लेकर मोदी सरकार को घेर रहे हैं। मामला कर्नाटक हाईकोर्ट में  है। चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच मामले की सुनवाई कर रही है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2022 11:20 AM IST / Updated: Feb 13 2022, 04:55 PM IST

नई दिल्ली। देशभर में हिजाब का मुद्दा (Hijab row in country) तूल पकड़ता जा रहा है। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी से लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला तक इस मामले को लेकर मोदी सरकार को घेर रहे हैं। मामला कर्नाटक हाईकोर्ट में  है। चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच मामले की सुनवाई कर रही है। कोर्ट का मानना है कि यह संवैधानिक मुद्दा है। कोर्ट किसी नतीजे पर पहुंचे, उससे पहले ये नेता इसे मजहबी मुद्दा बताकर सियासी माहौल को गरम कर रहे हैं। पढ़ें, किसने इस मुद्दे को लेकर भाजपा के प्रति क्या प्रतिक्रिया की... 

मजहब पर हमला कर चुनाव जीतना चाहते हैं 



नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने पुलवामा में कहा कि मुल्क हर एक के लिए बराबर है। आपको हक है कि आप क्या पहनना, क्या खाना और कैसे रहना चाहता हैं, सबका अपना मजहब है। मजहब पर जो हमला किया जा रहा है ये कुछ कट्टरपंथी हैं। वे जो चाहते हैं कि ये करके वे चुनाव जीत जाएं।

यह भी पढ़ें हिजाब विवाद पर VHP ने रखे फैक्ट: देश की 66% मुस्लिम महिलाएं अनपढ़; ऊपर से कट्टरपंथियों ने बुर्का लाद दिया

Latest Videos

भाजपा हिजाब पर नहीं रुकेगी, दूसरी निशानियां भी मिटाएगी



पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुझे डर है कि भाजपा हिजाब पर नहीं रुकेगी। वे मुसलमानों की अन्य निशानियों को भी मिटाना चाहते हैं। भारतीय मुसलमानों के लिए सिर्फ भारतीय होना ही काफी नहीं है, उन्हें भाजपाई होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर एक राजनीतिक मामला है, लेकिन वे (भाजपा) इसे एक सामुदायिक मामला बनाना चाहते हैं। अनुच्छेद 370 हटने से ये मसला सुधरा नहीं बल्कि और उलझ गया है। जम्मू-कश्मीर में जितना खून बहता है, भाजपा को उतना फायदा होता है। 


यह भी पढ़ें यूपी चुनाव: सहारनपुर में बोले ओवैसी- वह लड़कियां पहले से हिजाब पहन रहीं आपके पेट में दर्द क्यों होता है 

मुस्लिम महिलाओं को प्रताड़ित करने की व्यवस्था है हिजाब 

arif


केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि भारत को यह मानने के लिए कहा जा रहा है कि हिजाब उनका अंदरूनी मामला है। उन्होंने कहा कि हिजाब इस्लाम का आंतरिक हिस्सा नहीं है। अगर हम उस तर्क को मानें तो मुस्लिम लड़कियों को फिर से उनके घरों में धकेल दिया जाएगा, क्योंकि अगर वे शिक्षा नहीं ले सकती हैं, तो उनकी शिक्षा में रुचि कम हो जाएगी। उन्हें काले युग में वापस ले जाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अरब समाज में ऐसे लोग थे, जो जन्म के तुरंत बाद अपनी बच्चियों को दफना देते थे। इस्लाम ने इसे समाप्त कर दिया, लेकिन वह मानसिकता अभी भी कायम है। पहले उन्होंने तीन तलाक का आविष्कार किया, फिर हिजाब और फिर मुस्लिम महिलाओं को प्रताड़ित रखने के लिए अन्य प्रकार की चीजों का आविष्कार किया।

यह भी पढ़ें
Live Updates : कर्नाटक में कल से खुलेंगे 10वीं तक के स्कूल, हिजाब विवाद के चलते सरकार ने किए थे बंद
जयपुर में हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंचीं छात्राएं, रोकने पर किया बवाल, नारेबाजी की और बताया संवैधानिक अधिकार


 

Share this article
click me!

Latest Videos

दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts