सार

Karnataka School Reopening between Hijab Row : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवारज बोम्मई ने कहा कि कल से राज्य में 10वीं कक्षा तक के स्कूल खुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैंने डीसी, एसपी और स्कूल प्रशासन को शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है। बैठक के बाद कल से 10वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे। बड़ी कक्षाओं और डिग्री कॉलेज स्थिति खोलने का फैसला स्थिति की समीक्षा के बाद किया जाएगा। 

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवारज बोम्मई ने कहा कि कल से राज्य में 10वीं कक्षा तक के स्कूल खुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैंने डीसी, एसपी और स्कूल प्रशासन को शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है। बैठक के बाद कल से 10वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे। बड़ी कक्षाओं और डिग्री कॉलेज स्थिति खोलने का फैसला स्थिति की समीक्षा के बाद किया जाएगा। गौरतलब है कि हिजाब विवाद के चलते राज्य सरकार ने पिछले दिनों स्कूल बंद कर दिए थे।

 


मामला कर्नाटक हाईकोर्ट में है। पिछले महीने कर्नाटक के उडुपी के एक स्कूल में छात्राओं को हिजाब पहनने से रोकने के बाद यह विवाद पूरे देश में मुद्दा बना है। विवाद इस बात को लेकर था कि कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं को हिजाब पहनने के लिए मना किया था, लेकिन वे फिर भी पहनकर आ गई थीं। इसके बाद कर्नाटक के अन्य जिलों में मामले ने तूल पकड़ा और विवाद बढ़ता चला गया। छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सरकार को स्कूल बंद करने का निर्णय लेना पड़ा।

आज की अन्य खबरें...

आप पीएम की सुरक्षा नहीं करते, पंजाब को क्या सुरक्षित रखेंगे चन्नी जी : अमित शाह



लुधियाना। 
गृह मंत्री अमित शाह ने आज लुधियाना में पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit s Channi) सरकार पर जबरदस्त हमला किया। उन्होंने कहा कि चन्नी साहब आप फिर से सरकार बनाने का ख्वाब देख रहे हैं। लेकिन, जो आदमी देश के प्रधानमंत्री का रूट सु​रक्षित नहीं रख सकता वो पंजाब को सुरक्षित रख सकता है क्या? शाह ने कहा - चन्नी जी आपको एक सेकंड भी यहां पर शासन करने का अधिकार नहीं है। शाहर ने पंजाब में मादक पदार्थों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर हम राज्य के 4 शहरों में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो शाखा कार्यालय स्थापित करेंगे। नशीली दवाओं की रोकथाम के लिए, हम राज्य के हर जिले में एक टास्क फोर्स बनाएंगे।

इंदौर सेंट्रल जेल को मिला अपना FM रेडियो

 

 

इंदौर। जेल के कैदियों को बाहरी दुनिया में चल रही घटनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए इंदौर सेंट्रल जेल (Indore Central Jail) ने अपना एफएम रेडियो (Fm radio) शुरू किया है। इस चैनल का नाम 'जेल वाणी-एफएम 18.77' है। रेडियो चैनल के माध्यम से कैदियों का मनोरंजन तो होगी ही, उन्हें देश- दुनिया भर में होने वाली घटनाओं की जानकारी भी मिलेगी। इस चैनल के जरिये कैदियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। 

प्रशासन चाहता है कि जेला में हों सुविधाएं
जेल अधीक्षक अलका सोनकर का कहना है कि जेल प्रशासन चाहता है कि जेलों को सुधार के साथ ही सुविधाओं से भी लैस बनाया जाए। यह एक पहल है। इस रेडियो चैनल के माध्यम से जेल के कैदियों को पता चलेगा कि दुनिया में क्या हो रहा है। जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने इस पहल का श्रेय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को दिया। उन्होंने कहा - मुख्यमंत्री इस मामले में संवेदनशील हैं और उन्होंने काफी प्रोत्साहन दिया। सोनकर ने बताया कि रेडियो स्टेशन शुरू करने के लिए हमने उचित तरीके से सारी अनुमतियां ली हैं। 


केरल का रहने वाला शिप का असिस्टेंट कुक अटलांटिक महासागर में लापता

कोयट्‌टम। केरल का एक युवक (Kerala Youth Missing) अटलांटिक महासागर में लापता हो गया। यह युवक एक शिप में सहायक सरोइये के रूप में काम कर रहा था। उसके परिवार ने बताया कि उसने आखिरी बार पिछले रविवार को फोन किया था। सोमवार के बाद से उसका परिवार से संपर्क नहीं हुआ। बुधवार को शिप के अधिकारियों ने उसके लापता होने की पुष्टि की। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक युवक की बहन का कहना है कि जब भाई से आखिरी बार बात हुई थी तो वह बहुत खुश था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिवार को उसके लापता होने के अलावा दूसरी कोई जानकारी नहीं है। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के साथ ही विदेश मंत्रालय से भी संपर्क किया है। इससे पहले, अगस्त 2021 में कोल्लम का एक युवक कनाडा के नियाग्रा फॉल्स में पानी की तेज धारा में बह गया था। वह अपने दोस्त को बचाने की कोशिश में हादसे का शिकार हुआ था। एक अन्य मामले में केरल के कोट्टायम जिले का एक व्यक्ति लापता हो गया था।उसका शव लगभग एक महीने बाद बरामद किया गया था। मृतक की पहचान वैकोम निवासी 23 वर्षीय जिष्णु हरिदास के रूप में हुई है।

मध्यप्रदेश के कटनी में धंसी टनल, 9 मजदूर दबे
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले के स्लीमनाबाद में शनिवार शाम नर्मदा घाटी परियोजना (Narmada Valley Project) की टनल की मिट्टी धंस गई। हादसे में टनल में काम कर रहे 9 मजदूर दब गए। घटना करीब 7:30 बजे बरगी दाएं तट नहर के लिए बनाई जा रही अंडर ग्राउंड टनल के निर्माण के दौरान घटी। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद एसडीआरएफ को राहत व बचाव अभियान के लिए बुलाया गया। मजदूरों के अधिक गहराई में फंसे होने के चलते उन्हें निकालने में अधिक समय लग रहा है। और पढ़ें 

यह भी पढ़ें 
Valentine : सिंधिया की पत्नी की वो खासियतें, जिसे देख पहली मुलाकात में दिल दे बैठे थे महाराज, फिर बनी महारानी
CM Shivraj ने हेलिकॉप्टर में बैठे-बैठे 2 घंटे तक चुनावी सभा को किया संबोधित: क्यों नहीं उतरे नीचे, जानिए वजह