जम्मू कश्मीर के 70 लोगों की नौकरी पर लटकी तलवार, प्रशासन ने कहा- हम देंगे 3 महीने की सैलेरी

जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद से राज्य को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। अब एक मल्टिनेशनल कंपनी ने 70 वर्कर्स को नोटिस भेजा है। हालांकि प्रशासन इन लोगों की मदद के लिए आगे आया है।

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद से राज्य को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। अब एक मल्टिनेशनल कंपनी ने 70 वर्कर्स को नोटिस भेजा है। हालांकि प्रशासन इन लोगों की मदद के लिए आगे आया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक ऐजिस नाम की मल्टीनेशनल कंपनी ने श्रीनगर स्थित अपने बीपीओ को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने अपने 70 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। सरकार के फैसले के बाद से जम्मू कश्मीर में ज्यादातर बिजनेस बंद हो गए हैं। 

सरकार ने लगाई कई तरह की पाबंदी
रिपोर्ट्स में लिखा है कि आतंकी खतरों को देखते हुए सरकार ने कई तरह के बैन लगा दिये हैं। इसमें लोगों के आने जाने पर भी रोक है। मोबाइल फोन और इंटरनेट भी बंद कर दिये गए हैं। इसके परिणाम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ऐजिस के एकमात्र क्लाइंट वोडाफोन के कॉल 1 लाख से घटकर 10 हजार पर आ गए हैं। 

Latest Videos

मदद करने प्रशासन आया आगे
ऐजिस के फैसले के बाद कश्मीर प्रशासन की तरफ से श्रीनगर डीसी डॉक्टर शाहिद इकबाल चौधरी ने ऐजिस के अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की है। उन्होंने कंपनी से तीन महीने का बेलआउट देने का प्रस्ताव दिया है।राज्यपाल ने 3 महीने का वेतन देने की व्यवस्था कराने को कहा है। जानकार बतातें हैं कि कश्मीर में अंग्रेजी बोलने वालों की संख्या ज्यादा अच्छी है। ऐसे में यहां आईटी सेक्टर को बढ़ावा मिल सकता है। 

कौन है शाहिद इकबाल
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, डॉ शाहित इकबाल चौधरी को घाटी में आईटी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। बांदीपोरा में डीसी रहने के दौरान चौधरी ने राज्य का पहला बीपीओ सेटअप करने में काफी मदद की थी। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री ने किया था। बांदीपोरा मॉडल से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री ने 21 जिलों में इस तरह के मॉडल पर काम करने  को कहा था। जिसके बाद राज्य सरकार ने पूरे राज्य में बीपीओ बनाने का ऐलान किया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute