
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दिल्ली के राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन के नामों को बदलने का निर्णय ले लिया है। जल्द ही नए नाम का ऐलान किया जाएगा। केंद्र सरकार के सूत्रों की मानें तो राजपथ का नाम कर्तव्य पथ किया जा रहा है। नई दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल की स्पेशल मीटिंग 7 सितंबर को होनी है। इसमें इस बारे में प्रस्ताव लाया जाएगा। नेताजी स्टेच्यू से राष्ट्रपति भवन तक का पूरा मार्ग अब 'कर्तव्यपथ' के नाम से जाना जाएगा। कर्तव्य पथ नाम रखने का फैसला पीएम नरेंद्र मोदी के ब्रिटिश काल की याद दिलाने वाले नामों और प्रतीकों को हटाने के लिए जोर देने के बाद किया गया है। अब नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक की पूरी सड़क और क्षेत्र को कार्तव्य पथ के रूप में जाना जाएगा।
15 अगस्त को पीएम मोदी ने किया था आह्वान
आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के दौरान स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने गुलामी के प्रतीकों को हटाने का आह्वान किया था। पीएम मोदी ने औपनिवेशिक मानसिकता से जुड़े प्रतीकों को खत्म करने पर जोर देते सबको आगे आने को कहा था। पीएम के आह्वान के बाद नौसेना ने पिछले हफ्ते देश के पहले देसी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत के लॉन्च के दौरान अपना फ्लैग बदल दिया था
पीएम आवास पहले ही लोककल्याण मार्ग हुआ
प्रधानमंत्री का आवास जिस रोड पर है, उसे पहले रेसकोर्स रोड कहा जाता था। लेकिन उन्होंने इस रोड का नाम लोक कल्याण मार्ग करवा दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिटिश हुकुमत से जुड़े प्रतीकों को खत्म करने का मतलब यह हुआ कि अब राजशाही नहीं बल्कि लोकतंत्र है। अब शासक व प्रजा वाला युग नहीं है।
20 महीने के बाद राजपथ नए रूप में अगले सप्ताह खुलेगा
राजपथ करीब 20 महीने के लंबे अंतराल के बाद अगले सप्ताह से आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। यह क्षेत्र शहर के सबसे लोकप्रिय क्षेत्र में एक है। यहां चारों ओर हरियाली के साथ लगभग 1.1 लाख वर्ग मीटर में फैले लाल ग्रेनाइट वॉकवे है। इस क्षेत्र को नए सिरे से फिर से डेवलप किया गया है। राजपथ पर 133 से ज्यादा लाइट पोल, 4,087 पेड़, 114 आधुनिक साइनेज और स्टेप्ड गार्डन हैं। सेंट्रल विस्टा एवेन्यू को वेंडिंग जोन में तब्दील कर दिया गया है। यहां आइसक्रीम सहित देश के 16 राज्यों के भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। कई अन्य सुविधाओं के अलावा एक हजार से अधिक क्षमता वाली पार्किंग है। यह क्षेत्र देश का नया पॉवर कॉरिडोर होगा जहां संसद भवन, केंद्रीय सचिवालय, पीएम आवास व कार्यालय, उप राष्ट्रपति का आवास आदि निर्माण कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
कौन हैं साइरस मिस्त्री की कार चला रही महिला, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट...
Tata Group के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का निधन, रोड एक्सीडेंट में गंवाई जान
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.