
नई दिल्ली. देश की राजधानी 11 साल बाद 'पानी-पानी' हो गई है। दिल्ली में बारिश ने 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां अब तक 1000 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है। इससे पहले 2010 में जून से सितंबर महीने के बीच दिल्ली में 1,031 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस पूरे हफ्ते दिल्ली में बारिश की भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने शनिवार के लिए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच भारी बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाके डूब गए। दिन में अंधेरा छा गया। इस बीच दिल्ली की एयर क्वालिटी अभी ठीक है। इसकी गुणवत्ता 79 मापी गई है।
मौसम विभाग ने कहा-ये राज्य भी रहें अलर्ट
IMD ने दिल्ली के अलावा एनसीआर के क्षेत्र (गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा, नोएडा-फरीदाबाद), पलवल, सोहाना, मानेसर, देवबंद, सहारनपुर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बिहार में बेशक मानसून अभी कमजोर है, लेकिन अगले कुछ घंटों में यहां भी बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और बिजली भी गिर सकती है।
पंजाब में मानसून सक्रिय हो उठा है। अमृतसर में तेज बारिश से कई जगह पानी भर गया। मानसून विभाग ने हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
अगस्त में कम बारिश
हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि इस साल अगस्त में 24 प्रतिशत कम बारिश हुई है। यह पिछले 12 सालों में सबसे कम है। मौसम विभाग के अनुसार, 2002 के बाद से 19 सालों में ऐसा हुआ है। बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मानसून एक जून से 30 सितंबर तक सक्रिय रहता है। जून में जरूर 10 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई। मध्यभारत में 39 प्रतिशत कम बारिश हुई। इनमें महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा भी शामिल हैं। उत्तर-पश्चिम भारत में 30 प्रतिशत कम बारिश हुई।
यह भी पढ़ें
Heavy Rainfall: उत्तराखंड में फिर टूटे पहाड़, हिमाचल में 5 दिनों के लिए Alert जारी, पढ़ें IMD का पूर्वानुमान
Corona के बीच उत्सवों का श्रीगणेश: शांति का संदेश देने पुरी के समुद्र तट पर विराजे दुनिया के पहले 'सीप गणेश'
ATL स्पेस चैलेंज 2021 हुआ लांच: अपने इनोवेटिव आईडियाज के साथ करें आवेदन, मिलेगा ISRO का सहयोग
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.