Airlines को बम की 100 धमकियां, 300 Cr का नुकसान, पन्नू की एंट्री, Top 10 अपडेट्स

एयर इंडिया को लगातार बम धमकियां मिल रही हैं, खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी 1 से 19 अक्टूबर तक एयर इंडिया की उड़ानों में यात्रा न करने की चेतावनी दी है। 100 से अधिक धमकियों से एयरलाइंस को भारी नुकसान हुआ है।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 21, 2024 2:39 PM IST

नई दिल्ली। भारत में एयर फ्लाइट्स में बम रखने और धमाका की धमकियों की बाढ़ सी आ गई है। कुछ ही दिनों में 100 से अधिक बम धमकियां विभिन्न एयरलाइन्स को मिल चुकी हैं। इन धमकियों के बीच खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी 1984 सिख दंगों का बदला लेने के लिए 1-19 अक्टूबर तक एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर न करने की चेतावनी दी है।

सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो मैसेज भेजकर लोगों को एयर इंडिया की फ्लाइट को बम की धमकी देते हुए लोगों को 1 से 19 फरवरी तक इसका बॉयकाट करने की धमकी दी है। पन्नू ने बताया कि 2024 में 1984 के सिख दंगों की 40वीं बरसी है। सिख दंगों में तेरह हजार से अधिक सिख मारे गए थे। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। दिल्ली में दंगों के बाद विधवा कॉलोनी है। इन दंगों की जिम्मेदार भारत सरकार की थी। इसलिए विदेश यात्रा करने वाले एयर इंडिया का बहिष्कार करें अन्यथा उनकी जिम्मेदारी होगी।

Latest Videos

फ्लाइट्स को 100 से अधिक धमकियां मिली

भारत की विभिन्न एयरलाइन्स कंपनियों को 100 से अधिक धमकियां डोमेस्टिक व इंटरनेशनल फ्लाइट्स को मिल चुकी हैं। धमकी मिलने वाली फ्लाइट्स में विस्तारा, एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा, स्पाइसजेट, स्टार एयर, अलायंस एयर भी शामिल है।

300 करोड़ रुपये का हो चुका है नुकसान

एविएशन इंडस्ट्रीज के अनुसार, किसी फ्लाइट को धमकी मिलने के बाद एयरलाइन्स अपनी एसओपी का पालन करती है। उसके अनुसार, फ्लाइट को बिना देर किए निर्धारित एयरपोर्ट की बजाय किसी दूसरे एयरपोर्ट पर लैंड कराया जाता है। यहां विमान की दोबारा जांच किया जाता है। इस अवधि के दौरान यात्रियों को होटल में ठहराने, उनको गंतव्य तक पहुंचाने की भी व्यवस्था करनी पड़ती है। इस पूरी कार्यवाही में कम से कम 3 करोड़ रुपये तक खर्च होती है। एक अनुमान के अनुसार, इन धमकियों की वजह से अभी तक 300 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है।

डीजीसीए ने क्या कहा?

डीजीसीए ने सुझाव दिया है कि फर्जी कॉल करने वालों को पांच साल के लिए नो-फ्लाई लिस्ट में डालने जैसे कई कदम उठाए जाएंगे। उधर, एयरलाइंस का सुझाव है कि फर्जी बम धमकियों के कारण उन्हें जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई आरोपियों से की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें:

24 घंटे में 11 फ्लाइट्स में बम की धमकी: कौन है इन सबके पीछे?

Share this article
click me!

Latest Videos

सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को लगा झटका, PM मोदी से जुड़े मामले में बढ़ गई मुश्किलें
लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर क्यों भड़क गए पप्पू यादव #Shorts
करवाचौथ के दिन इन जगहों पर जरूर जलाएं दीया, घर में आएगी सुख-समृद्धि । Karwa Chauth 2024
किन लोगों को टारगेट करता है लॉरेंस बिश्नोई, क्या होती डिमांड? जानिए गैंग का पूरा नेक्सस
छलनी से चांद का दीदार और जमकर मस्ती, बॉलीवुड सितारों ने ऐसे मनाया करवाचौथ । Karwa Chauth 2024