तिहाड़ में AAP-दरबारी: सत्येंद्र जैन के और वीडियो वायरल, सस्पेंडेड जेल सुपरिटेंडेट भी हाजिरी लगाते दिखे

Published : Nov 26, 2022, 09:59 AM ISTUpdated : Nov 26, 2022, 02:48 PM IST
तिहाड़ में AAP-दरबारी: सत्येंद्र जैन के और वीडियो वायरल, सस्पेंडेड जेल सुपरिटेंडेट भी हाजिरी लगाते दिखे

सार

मनी लॉन्ड्रिंग केस मे तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनके कुछ और वीडियो सामने आए हैं। इसमें वे जेल के अंदर 'दरबार' लगाए देखे गए हैं।

नई दिल्ली. मनी लॉन्ड्रिंग केस मे तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन(health minister satyendra jain) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनके कुछ और वीडियो सामने आए हैं। इसमें वे जेल के अंदर 'दरबार' लगाए देखे गए हैं। इससे पहले उनके रेप के आरोपी से मसाज कराते और जेल मैन्युअल के इतर फल-ड्राय फूड यानी आहार(diet) के वीडियो वायरल हुए थे। शनिवार को कोर्ट ने उनकी स्पेशल फूड की डिमांड वाली अर्जी खारिज कर दी। पढ़िए नया विवाद...

वीडियो में तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार को भी सत्येंद्र जैन के साथ बातचीत करते देखा गया था। अजीत कुमार को इस महीने की शुरुआत में निलंबित किया गया है।


जेल में दरबार लगाए बैठे सत्येंद्र जैन का यह वीडियो भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद जय हिंद ने शेयर करते हुए कमेंट किया कि "मीडिया ने जारी किया तिहाड़ का एक और वीडियो! इस बार सत्येन्द्र के दरबार में जेल अधीक्षक हैं, जिन्हें अब निलम्बित कर दिया गया है! बच्ची के रेपिस्ट से मालिश और नवाबी खाने के बाद अब ये! यह AAP की करप्शन थेरेपी है, लेकिन केजरीवाल जी इसका बचाव करते हैं! क्या वह अब एसजे(जेल अधीक्षक) को बर्खास्त करेंगे?'

pic.twitter.com/TiOMsa8Gyu


वीडियो मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा-MCD का चुनाव बड़ा साफ होता जा रहा है। भाजपा के 10 वीडियो बनाम केजरीवाल के 10 काम। जनता को तय करना है कि उनको भाजपा के 10 वीडियो चाहिए या केजरीवाल के 10 काम चाहिए। 4 तारीख को चुनाव हैं। दिल्ली की जनता इन सब वीडियो के जवाब दे देगी। 

CBI द्वारा शराब नीति पर दाखिल चार्जशीट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा-CBI ने मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी है। कल की चार्जशीट से यह साबित हो गया है कि इनको मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ रत्ती भर भी सबूत नहीं मिला है।
 

कोर्ट ने स्पेशल फूड की अर्जी खारिज की
सत्येंद्र जैन ने वकील के माध्यम से कोर्ट में गुहार लगाई है कि जेल के अंदर के लीक हुए वीडियो मीडिया में दिखाने पर रोक लगाई जाए। वहीं, शनिवार को सत्येंद्र जैन को जेल में उचित खाना उपलब्ध कराने की मांग वाली याचिका पर फैसला आ गया। कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की स्पेशल फूड की अर्जी खारिज कर दी। शुक्रवार को इस पर फैसला आना था, लेकिन टल गया था। सत्येंद्र जैन ने जेल में उचित भोजन मुहैया नहीं कराने को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की थी। दरअसल, हुआ यूं था कि भाजपा के प्रवक्ता शहजाद जय हिंद ने जेल में सत्येंद्र जैन के खाने का वीडियो पोस्ट करते हुए अंग्रेजी में कमेंट किया था। इसमे कहा गया कि मीडिया से एक और वीडियो! बलात्कारी से मालिश करने और उसे फिजियो थेरेपिस्ट कहने के बाद, सत्येंद्र जैन को शानदार भोजन का आनंद लेते देखा जा सकता है! अटेंडेंट्स उन्हें ऐसे भोजन परोसते हैं, जैसे कि वे छुट्टी पर किसी रिसॉर्ट में हों! केजरीवाल जी ने सुनिश्चित किया कि हवालाबाज को वीवीआईपी मजा मिले न कि सजा!  क्लिक करके पढ़ें

कोर्ट कर चुका है जमानत याचिका खारिज
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद दिल्ली सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन(health minister satyendra jain) और 2 अन्य की जमानत याचिका पर 17 नवंबर को कोर्ट ने फैसला सुनाया था। कोर्ट ने तीनों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। सत्येंद्र जैन की याचिका में कहा गया कि उन्हें हिरासत में रखने से कोई मकसद पूरा नहीं होगा। कोर्ट ने आरोपी सत्येंद्र जैन सहित वैभव जैन, अंकुश जैन और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था। ED ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2017 में जैन के खिलाफ दर्ज CBI की FIR के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था। जैन को 13 जून को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत(judicial custody) में भेजा गया था। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें
Delhi liquor policy case: सीबीआई की चार्जशीट में नहीं मनीष सिसोदिया का नाम, यह है वजह
MCD इलेक्शन से पहले दिल्ली में सामने आया 1300 करोड़ का क्लास रूम घोटाला, CVC की रिपोर्ट में खुलासा
दिल्ली में AAP लीडर की सुसाइड ने चौंकाया, भाजपा के आरोपों पर सिसोदिया बोले-मौत MCD के टिकट से नहीं जोड़ सकते


 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

नवजात बच्चे का कटा सिर मुंह में दबाए घूमता मिला आवारा कुत्ता, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी का मामला
Bhairav Battalion बनेगा दुश्मनों का काल, ड्रोन ऑपरेटरों के साथ भारतीय सेना तैयार