सार
सत्येंद्र जैन के घर की 6 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तलाशी ली थी। जैन पर कोलकाता की एक कंपनी से हवाला(मनी लॉन्ड्रिंग) के जरिये लेनदेन का आरोप है। रेड के दौरान उनके ठिकानों से ₹2 करोड़ से अधिक नकद और 1.8 किलोग्राम वजन का सोना जब्त हुआ था।
नई दिल्ली. मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद दिल्ली सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन(health minister satyendra jain) और 2 अन्य की जमानत याचिका पर आज(17 नवंबर) कोर्ट ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने तीनों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। स्पेशल जज विकास ढल बुधवार को आदेश सुनाने वाले थे, लेकिन आदेश तैयार नहीं होने से फैसला टालना पड़ा। सत्येंद्र जैन की याचिका में कहा गया कि उन्हें हिरासत में रखने से कोई मकसद पूरा नहीं होगा। कोर्ट ने आरोपी सत्येंद्र जैन सहित वैभव जैन, अंकुश जैन और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था। ED ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2017 में जैन के खिलाफ दर्ज CBI की FIR के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था। जैन को 13 जून को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत(judicial custody) में भेजा गया था।
सत्येंद्र जैन के यहां 6 जून को रेड पड़ी थी
सत्येंद्र जैन(health minister satyendra jain) के घर की 6 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तलाशी ली थी। जैन पर कोलकाता की एक कंपनी से हवाला(मनी लॉन्ड्रिंग) के जरिये लेनदेन का आरोप है। रेड के दौरान उनके ठिकानों से ₹2 करोड़ से अधिक नकद और 1.8 किलोग्राम वजन का सोना जब्त हुआ था। ED की जांच में सामने आया है कि सत्येंद्र जैन 2015-16 में कोलकाता की एक फर्म के साथ हवाला के जरिये लेनदेन किया था। जैन को 4.81 करोड़ की संपत्तियों को ED द्वारा कुर्क किए जाने के करीब 2 महीने बाद अरेस्ट किया गया। जांच एजेंसी ने CBI द्वारा दर्ज FIR के आधार पर एक आपराधिक मामला दर्ज किया था। जैन पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली में कई मुखौटा कंपनियां बनाईं या खरीदीं और उनके माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये के काले धन को व्हाइट किया।
महाठग सुकेश लगा चुका है सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप
दिल्ली की मंडोली जेल में बंद 'महाठग' सुकेश चंद्रशेखर ने उप राज्यपाल विनय सक्सेना(conman Sukesh Chandrashekhar) को पत्र लिखकर सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुकेश ने इनसे अपनी जान को खतरा बताया है। सुकेश ने लेटर में कहा था कि वो 2015 से AAP नेता सत्येंद्र जैन को जानता है। पत्र में कहा गया है कि AAP को कुल 250 करोड़ का भुगतान किया गया था। AAP नेता ने प्रॉमिस किया था कि दक्षिण भारत में उसे AAP में एक महत्वपूर्ण पोजिशन दी जाएगी। सुकेश 2017 में अरेस्ट हुआ था। तब वो तिहाड़ में बंद था। सुकेश ने लिखा कि जेल मंत्री का पद संभालने वाले सत्येंद्र जैन द्वारा कई बार जेल का दौरा किया गया था। 2019 में जैन ने फिर से जेल का दौरा किया था, तब उनके सेक्रेट्री ने मुझे हर महीने 2 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए कहा था। इसके बदले में जेल के अंदर बुनियादी सुविधाएं दी गई थीं।
यह भी पढ़ें
महाठग सुकेश ने लिखी LG को तीसरी चिट्ठी, AAP नेताओं के बारे में कही एक और सनसनीखेज बात
महाठग सुकेश की LG को नई चिट्ठी, प्राइवेट पार्ट पर किसने और क्यों मारी चोट; किया जिक्र, केजरीवाल को खुला चैलेंज
AAP लीडर तक हर महीने 2 करोड़ क्यों पहुंचाता था महाठग सुकेश, LG को लिखे लेटर में किया चौंकाने वाला खुलासा