सार
दिल्ली की मंडोली जेल में बंद 'महाठग' के नाम से कुख्यात सुकेश चंद्रशेखर ने अपने आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ कनेक्शन का खुलासा करके सबको चौंका दिया है। सुकेश ने दावा किया है कि उसने तिहाड़ जेल में बंद AAP के मंत्री सत्येंद्र जैन को सुरक्षा राशि के तौर पर 50 करोड़ रुपए दिए हैं।
नई दिल्ली. हाल-फिलहाल दिल्ली की मंडोली जेल में बंद 'महाठग' के नाम से कुख्यात सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने अपने आम आदमी पार्टी(AAP) के साथ कनेक्शन का खुलासा करके सबको चौंका दिया है। सुकेश ने दावा किया है कि उसने तिहाड़ जेल में बंद AAP के मंत्री सत्येंद्र जैन को सुरक्षा राशि(protection money) के तौर पर 50 करोड़ रुपए दिए हैं। इस मामले में एक प्रिंट मीडिया ने रिपोर्ट पब्लिश की है। उसे शेयर करते भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक tweet किया है। सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पिछले 6 महीने से जेल में हैं। पढ़िए पूरी डिटेल्स...
आप नेताओं का असली चेहरा
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अखबार की कटिंग शेयर करते हुए लिखा कि कॉनमैन(Conman-ठग) सुकेश चंद्रशेखर द्वारा उजागर किया गया कि अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन जबरन वसूलीवादी हैं। सुकेश ने कबूल किया कि जब वह तिहाड़ में बंद था, तब उसने जेल में बुनियादी सुविधाएं प्राप्त करने के लिए सत्येंद्र जैन के सचिव को ₹ 2 करोड़ प्रति माह यानी कुल ₹ 50 करोड़ प्रोटेक्शन मनी का भुगतान किया। यह है आप नेताओं का असली चेहरा!
बता दें कि अखबार ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि सुकेश ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना(Delhi Lieutenant Governor VK Saxena) को लिखे एक लेटर में कहा कि वो 2015 से AAP नेता सत्येंद्र जैन को जानता है। पत्र में कहा गया है कि AAP को कुल 250 करोड़ का भुगतान किया गया था। AAP नेता ने प्रॉमिस किया था कि दक्षिण भारत में उसे AAP में एक महत्वपूर्ण पोजिशन दी जाएगी। सुकेश 2017 में अरेस्ट हुआ था। तब वो तिहाड़ में बंद था। सुकेश ने लिखा कि जेल मंत्री का पद संभालने वाले सत्येंद्र जैन द्वारा कई बार जेल का दौरा किया गया था।2019 में जैन ने फिर से जेल का दौरा किया था, तब उनके सेक्रेट्री ने मुझे हर महीने 2 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए कहा था। इसके बदले में जेल के अंदर बुनियादी सुविधाएं दी गई थीं।
भाजपा IT सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने भी एक ट्वीट किया है।
बता दें कि वर्तमान में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद चंद्रशेखर को फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सहित कई हाई-प्रोफाइल लोगों से कथित रूप से ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दूसरी जेल में ट्रांसफर के लिए बार-बार अनुरोध करने पर उसे अगस्त में तिहाड़ जेल से दिल्ली की मंडोली जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। उसने दावा किया था कि उसे तिहाड़ जेल के भीतर से जान से मारने की धमकी मिली थी।
19 अक्टूबर को भेजा गया लेटर
सुकेश ने यह लेटर 19 अक्टूबर को पोस्ट किया था। इसके कुछ दिन बाद ही एलजी ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा(EOW) को जेल विभाग के 82 अधिकारियों की जेल परिसर के अंदर से चंद्रशेखर द्वारा चलाए जा रहे संगठित अपराध सिंडिकेट में उनकी कथित संलिप्तता की जांच के लिए मंजूरी दे दी थी। पिछले दिनों दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर जेल में अपने प्रभाव का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। बिधूड़ी ने कहा था कि सत्येंद्र जैन जेल में न केवल सह-अभियुक्तों से मिल रहे हैं, बल्कि उन्हें जेल में अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं।
सुकेश के साथ जैकलीन का भी कनेक्शन सामने आ चुका है
सुकेश चंद्रशेखर द्वारा किए गए 200 करोड़ रुपए की ठगी मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) पर ईडी (Enforcement Directorate) ने सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। दिल्ली की एक कोर्ट ने जैकलीन की अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ा दी है। इस केस में मुख्य आरोपी कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर है। कोर्ट ने ईडी को सभी पक्षों को चार्जशीट और अन्य डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जमानत और अन्य लंबित आवेदनों पर सुनवाई 10 नवंबर को होगी। जांच एजेंसी ने 17 अगस्त को एक्ट्रेस को मामले में आरोपी के तौर पर नामजद करते हुए आरोपपत्र दाखिल किया था। क्लिक करके पढ़ें
यह भी पढ़ें
मोरबी का पुल ढहना हादसा या कोई गहरी साजिश, घटना से पहले किए गए थे ये 3 रहस्यमयी tweet, कुछ चौंकाने वाली बातें
भारतीय सेना POK पर कब्जा करने पूरी तरह तैयार, बस सरकार के इशारे का इंतजार, चिनार कॉर्प्स कमांडर ने कही ये बात