कर्नाटक में मुसलमान की दाढ़ी काटी, जबरन लगवाया 'जय श्रीराम' का नारा- मच गया बड़ा बवाल

Published : Dec 02, 2023, 10:37 AM IST
karnataka muslim

सार

कर्नाटक में एक मुसलमान के साथ मारपीट, दाढ़ी काटने और प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। मुसलमान व्यक्ति ने यह भी दावा किया है कि उसके धर्म को लेकर गालियां भी दी गईं। 

Karnataka Muslim Man. कर्नाटक में एक मुसलमान के साथ ज्यादती होने की खबर सुर्खियों में है। आरोप है कि मुसलमान की दाढ़ी काट दी गई और उसे जय श्रीराम का नारा लगाने के लिए मजबूर भी किया गया। वहीं, मुस्लिम व्यक्ति ने कहा है कि मारपीट करने वालों ने उसके धर्म को लेकर भद्दी-भद्दी गालियां दीं। कहा कि वे मुझे से जान से मार देना चाहते थे। मारपीट करने वालों ने बीयर की बॉटल से मारा और सिर पर पत्थर से भी वार किया। उस दौरान आसपास के गड़ेरियों ने उसकी जान बचाई। मुसलमान ने अपनी शिकायत में यह बातें डिटेल में बताई हैं।

62 वर्षीय मुस्लिम बुजुर्ग के साथ मारपीट

जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय मुस्लिम बुजुर्ग के साथ मारपीट और टॉर्चर करने की घटना सामने आई है। आरोपियों ने टूटे हुए शीशे से बुजुर्ग की दाढ़ी काट दी और जबरन जय श्रीराम का नारा लगाया। इस मामले को लेकर कर्नाटक के कोप्पल जिले में शिकायत दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। यह घटना कोप्पल जिले के गंगावती टाउन एरिया की है। इस घटना की जानकारी तब हुई जब पीड़ित हुसैन साब ने पुलिस के पास जाकर मामले की शिकायत की।

पुलिस को दी गई शिकायत में क्या है

पीड़ित हुसैन साब ने पुलिस को जो शिकायत दी है, उसके अनुसार कुछ लोग उसे जबरदस्ती एक सुनसान जगह पर ले गए और मारपीट की। शिकायतकर्ता ने कहा कि बदमाशों ने उसके पैसे भी छीन लिए और मारपीट के बाद दाढ़ी जलाने की कोशिश की। हुसैन ने आरोप लगाया कि उन लोगों ने धर्म को लेकर भी गंदी गालियां दी और मुझे जान से मार देना चाहते थे। घटना के बाद एक स्थानीय निवासी ने हुसैन को घर पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने पीड़ित मुसलमान से संपर्क किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने में मदद की। फिलहाल मामला दर्ज करके पुलिस जांच जारी है।

यह भी पढ़ें

COP28 Summit के खास पलों का वीडियो, पीएम मोदी ने शेयर करते हुए लिखा- ‘थैंक्यू दुबई’

PREV

Recommended Stories

पूरे देश में हवाई किराए पर सीमा तय कर पाना संभव नहीं- एविएशन मिनिस्टर
Kerala Actress Assault Case: 6 आरोपियों को 20 साल की जेल