Bharat Tex 2025: 2030 तक 9 लाख करोड़ रुपए हो टेक्सटाइल एक्सपोर्ट, पीएम मोदी ने दिया टास्क

Published : Feb 16, 2025, 06:36 PM IST
Narendra Modi

सार

पीएम मोदी ने भारत टेक्स 2025 में टेक्सटाइल सेक्टर के भविष्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने 2030 तक निर्यात को 9 लाख करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य रखा और सेक्टर में बढ़ते विदेशी निवेश की सराहना की।

Bharat Tex 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में लगे भारत टेक्स 2025 में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले साल भारत के टेक्सटाइल और एप्रन निर्यात में 7 फीसदी की वृद्धि हुई। इसे अगले साल 17 फीसदी करना है।

नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज हम दुनिया के छठे सबसे बड़े टेक्सटाइल और एप्रन निर्यातक हैं। हमारा टेक्सटाइल निर्यात तीन लाख करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। अब हमारा लक्ष्य 2030 तक इसे 9 लाख करोड़ रुपए तक ले जाना है। मैं भले ही यहां 2030 बोल रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि आप मेरा ये आंकड़ा गलत सिद्ध कर देंगे। 2030 से पहले ही काम पूरा कर देंगे।"

एक दशक में टेक्सटाइल सेक्टर में विदेशी निवेश दोगुना हुआ

उन्होंने कहा, "इस सफलता के पीछे पूरे एक दशक की मेहनत है। पिछले एक दशक में हमारे टेक्सटाइल सेक्टर में विदेशी निवेश दोगुना हुआ है। टेक्सटाइल देश में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले उद्योगों में से एक है। भारत की मैन्युफैक्चरिंग में ये सेक्टर 11 फीसदी का योगदान दे रहा है।"

यह भी पढ़ें- 17-18 फरवरी को भारत आएंगे कतर के अमीर, द्विपक्षीय संबंधों पर पीएम मोदी से करेंगे बात

हमारा संकल्प है टेक्सटाइल सेक्टर की समस्याओं का समाधान

पीएम ने कहा, "भारत के टेक्सटाइल सेक्टर की समस्याओं का समाधान और संभावनाओं का सृजन हमारा संकल्प है। इसके लिए हम दूरदर्शी और लॉन्ग टर्म आइडिया पर काम कर रहे हैं। हमारे इन प्रयासों की झलक इस बार के बजट में दिखती है। हमने मिशन फॉर कॉटन प्रोडक्टिविटी का ऐलान किया है।"

यह भी पढ़ें- अमेरिका प्रभावित कर रहा था भारत के वोटर्स को? 21 मिलियन डॉलर फंड रूकने के बाद खुलासा, जानें पूरी कहानी

उन्होंने कहा, "भारत टेक्निकल टेक्सटाइल के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है। हम स्वदेशी कार्बन फाइबर और उससे बने उत्पादों को बढ़ावा दे रहे हैं। भारत हाईग्रेड कार्बन फाइबर बनाने की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है।"

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?