पीएम मोदी बोले- जल्द भारत दुनिया को निर्यात करेगा विमान, सांचेज ने दिया ये जवाब

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ पीएम मोदी ने वडोदरा में एयरबस विमान निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया और फिर एक विशाल रोड शो में हिस्सा लिया। टाटा और एयरबस मिलकर C-295 विमान बनाएंगे, जिससे 'मेक इन इंडिया' को बल मिलेगा।

वडोदरा। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज भारत की यात्रा पर हैं। सोमवार को पीएम नरेन्द्र मोदी और पेड्रो सांचेज ने मिलकर गुजरात के वडोदरा में एयरबस विमान निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने पेड्रो सांचेज के साथ वडोदरा में रोड शो किया। रोड शो में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

 

Latest Videos

 

वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) एयरबस के साथ मिलकर C-295 विमान बनाएंगे। यहां 40 विमान तैयार होंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत जल्द दुनिया को विमान निर्यात करेगा। इसपर सांचेज ने भी कहा कि भारत स्पेन पर भरोसा कर सकता है।

 

 

नरेंद्र मोदी बोले-मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड मिशन को मिलेगा बल

नरेंद्र मोदी ने कहा, "पेड्रो सांचेज की यह पहली भारत यात्रा है। आज से हम भारत-स्पेन साझेदारी को नई दिशा दे रहे हैं। हमने C295 विमान तैयार करने के लिए कारखाने का उद्घाटन किया है। इससे न केवल भारत और स्पेन के रिश्ते मजबूत होंगे , बल्कि ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के मिशन को भी बल मिलेगा। मैं टाटा और एयरबस की टीमों को बधाई देता हूं।"

 

 

पीएम ने कहा, "कुछ समय पहले ही हमने देश के महान सपूत रतन टाटा को खोया है। वह आज अगर हमारे बीच होते तो शायद सबसे अधिक खुशी उनको मिलती। उनकी आत्मा जहां भी होगी वो आज प्रसन्नता का अनुभव करते होंगे। C-295 विमान की फैक्ट्री नए भारत के नए वर्क कल्चर को दिखाती है। आज किसी भी योजना के विचार से लेकर शिक्षा तक भारत किस गति से काम कर रहा है। यह यहां दिखाई देता है। दो साल पहले अक्टूबर में इस फैक्ट्री का निर्माण शुरू हुआ था। आज अक्टूबर महीने में ही यह फैक्ट्री विमान बनाने के लिए तैयार है।"

भारत को विमानन हब बनाने के लिए किया जा रहा काम

पीएम मोदी ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में इस विमान कारखाने में बने विमान दूसरे देशों को भी निर्यात किए जाएंगे। आप सभी ने पिछले दशक में भारत के विमानन क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि और परिवर्तन देखा है। हम देश के सैकड़ों छोटे शहरों तक हवाई संपर्क पहुंचा रहे हैं। हम पहले से ही भारत को विमानन हब बनाने के लिए काम कर रहे हैं। यह इकोसिस्टम भविष्य में मेड इन इंडिया नागरिक विमानों का रास्ता बनाएगा। आप जानते हैं कि अलग-अलग भारतीय एयरलाइनों ने 1200 नए विमानों के लिए ऑर्डर दिए हैं। अब शायद दुनिया की कंपनी किसी और का ऑर्डर ही नहीं ले पाएगी। भविष्य में भारत और दुनिया की जरूरतों को पूरा करने के लिए नागरिक विमान की डिजाइन से लेकर निर्माण तक इस फैक्ट्री की बड़ी भूमिका होने वाली है।”

यह भी पढ़ें- गुजरात में बनेगा C-295 विमान, क्यों है खास, आएगा इंडियन एयर फोर्स के किस काम?

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़