नेशनल हेराल्ड केस में मल्लिकार्जुन खड़गे से हुई पूछताछ, यंग इंडियन लिमिटेड ऑफिस में भी ईडी ने किया सर्च

नेशनल हेराल्ड केस की जांच कर रही ईडी (Enforcement Directorate) ने यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस को मंगलवार को सील कर दिया था। यह ऑफिस नेशनल हेराल्ड के ऑफिस में है। 

National Herald case: नेशनल हेराल्ड केस में गुरुवार को ईडी ने यंग इंडियन लिमिटेड ऑफिस में सर्च किया। सात घंटे से अधिक समय तक चली तलाशी के दौरान कांग्रेस सीनियर लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे। ईडी ने उनसे भी पूछताछ की है। ईडी ने खड़गे को बुधवार को समन भेजा था। कांग्रेस ने सत्र के दौरान पूछताछ के लिए समन पर सदन में सवाल उठाते हुए हंगामा भी किया था। देर शाम को पूछताछ खत्म होने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग से रवाना हुए।

संसद में खड़गे और पीयूष गोयल में हुई तीखी बहस

Latest Videos

मल्लिकार्जुन खड़गे और बीजेपी के मंत्री पीयूष गोयल के बीच गुरुवार को संसद में ईडी की कार्रवाई को लेकर तीखी बहस हुई। खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि अभी संसद का सत्र चल रहा है। मैं राज्यसभा में विपक्ष का नेता हूं। ईडी संसद सत्र के दौरान मुझे किस तरह समन भेज सकती है? खड़गे ने कहा कि मुझे दोपहर को ईडी ने बुलाया है। मैं कानून का पालन करना चाहता हूं। मैं ईडी के पास जाऊंगा, लेकिन समन भेजने के लिए क्या यह सही समय है, जब संसद का सत्र चल रहा है? बुधवार को पुलिस ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर को घेर लिया। क्या इस तरह की स्थिति में लोकतंत्र जिंदा रह सकती है? क्या हम लोग संविधान के अनुसार काम कर पाएंगे? हमें खत्म करने की कोशिश की जा रही है। इससे हमलोग डरने वाले नहीं हैं। हमलोग लड़ेंगे। 

इसके जवाब में पीयूष गोयल ने कहा कि यह सरकार किसी भी जांच एजेंसी के काम में दखल नहीं देती है। संभव है कि इनके (कांग्रेस) के शासनकाल में इस तरह के काम होते हों। अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो एजेंसी को अपनी जिम्मेदारी निभाने की आजादी है।

ईडी ने यंग इंडिया ऑफिस किया था सील

नेशनल हेराल्ड केस की जांच कर रही ईडी (Enforcement Directorate) ने यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस को मंगलवार को सील कर दिया था। यह ऑफिस नेशनल हेराल्ड के ऑफिस में है। ईडी ने यह ऑफिस अस्थायी रूप से सील किया है क्योंकि सर्च करने पहुंची जांच एजेंसी की मदद के लिए वहां यंग इंडिया का कोई व्यक्ति बुलाने के बाद भी नहीं आया। ईडी ने ऑफिस की तलाशी के लिए यंग इंडिया के प्रधान अधिकारी मल्लिकार्जुन खड़गे को समन भेजा था। ईडी का कहना था कि तलाशी के लिए टीम पहुंची तो खड़गे आए, लेकिन तलाशी से पहले ही चले गए थे। 

क्या नेशनल हेराल्ड मामला?

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में ट्रायल कोर्ट में पिटीशन दायर कर आरोप लगाया था कि राहुल-सोनिया गांधी सहित कुछ अन्य नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडिया लिमिटेड (YIL) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) का टेकओवर किया। ये सब दिल्ली स्थित हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपए की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया था। कांग्रेस ने 1938 में एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड (AJL) नामक कंपनी बनाई थी। यही कंपनी नेशनल हेराल्ड अखबार पब्लिश करती थी। 26 फरवरी 2011 को AJL पर 90 करोड़ से ज्यादा का कर्ज बताया गया था। इसे उतारने के लिए यंग इंडिया लिमिटेड नाम से एक नई कंपनी खड़ी की गई। इसमें राहुल और सोनिया की हिस्सेदारी 38-38% बताई जाती है। यंग इंडिया को AJL के 9 करोड़ शेयर दिए थे। जांच में पता चला है कि इसमें पैसों का हेरफेर हुआ। ED इसी मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: 

नेशनल हेराल्ड केस: ED को मिले हवाला लेनदेन से जुड़े सबूत! बढ़ेंगी सोनिया-राहुल गांधी की मुश्किलें

असम में गरजा योगी का बुलडोजरः हिमंत बिस्वा सरकार ने मोरेगांव में मदरसा को किया जमींदोज

संजय राउत की मुश्किलें और बढ़ी: ED जांच में महिला की एंट्री, रेप व हत्या की धमकी का केस

संजय राउत की कहानी: कभी थे मुंबई के सबसे चर्चित क्राइम रिपोर्टर जो अंडरवर्ल्ड की सटीक खबर रखता था

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025