News Click Row: अमेरिकी अरबपति नेविल रॉय सिंघम को ईडी ने भेजा समन, कहा- मनी लॉन्ड्रिंग केस में करनी है पूछताछ

NewsClick से जुड़े मामले में पूछताछ करने के लिए ईडी ने अमेरिकी अरबपति नेविल रॉय सिंघम को समन भेजा है। NewsClick पर भारत में चीनी प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगा है।

नई दिल्ली। ईडी (Enforcement Directorate) ने गुरुवार को अमेरिकी अरबपति नेविल रॉय सिंघम को समन भेजा है। ईडी ऑनलाइन न्यूज पोर्टल NewsClick से जुड़े मनी लॉन्डिंग मामले में नेविल रॉय से पूछताछ करनी चाहती है।

नेविल अमेरिकी कारोबारी हैं। उनपर भारत में चीनी प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगा है। वह फिलहाल चीन के शंघाई में बताया जाता है। ईडी ने नेविल रॉय को विदेश मंत्रायल द्वारा PMLA (Prevention of Money Laundering Act) के तहत नया समन भेजा है।

Latest Videos

ईडी ने दूसरी बार नेविल रॉय को भेजा समन
यह घटनाक्रम दिल्ली की एक कोर्ट द्वारा ईडी को उनका बयान दर्ज करने के लिए अनुरोध पत्र (एलआर) जारी करने के बाद आया है। ईडी द्वारा नेविल रॉय को भेजा गया यह दूसरा समन है। 2021 में मामले की जांच ईडी ने शुरू की थी। इसके बाद पिछले साल ईडी ने नेविल रॉय को पहला समन भेजा था।

सीबीआई ने नेविल को बनाया है आरोपी
दो महीने पहले सीबीआई ने न्यूजक्लिक के खिलाफ FCRA के उल्लंघन का केस दर्ज किया था। इस मामले में नेविल को नामजद आरोपी बनाया गया था। न्यूजक्लिक की जांच आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए के तहत की जा रही है। इसपर आरोप है कि चीनी प्रोपेगेंडा भारत में फैलाने के लिए विदेश से पैसे लिए। ये पैसे चीन से जुड़ी संस्थाओं द्वारा दिए गए।

यह भी पढ़ें- Mahadev Betting App: डाबर ग्रुप के चेयरमैन पर FIR दर्ज, क्रिकेट मैच फिक्सिंग के लगे आरोप

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सबसे पहले सितंबर 2021 में दिल्ली के सैदुलाजाब इलाके में न्यूजक्लिक के परिसर पर छापा मारा था। जांच एजेंसी ने मामले में 25 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इनमें न्यूजक्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के बयान भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- कैश फॉर क्वेरी में फंसी सांसद महुआ मोइत्रा को टीएमसी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

चीन से पैसे लेकर नेविल रॉय ने NewsClick को दिए

आरोप है कि नेविल रॉय सिंघम चीनी सरकार की मीडिया मशीनरी के साथ जुड़ा हुआ है। उसे चीनी सरकार से पैसे मिलते हैं। इस पैसे से उसने विश्वव्यापी नेटवर्क तैयार किया है। इस नेटवर्क द्वारा चीनी प्रोपेगेंडा को फैलाया जाता है। भारत में इस काम के लिए नेविल ने चीन से पैसे लिए और NewsClick को दिए। इस लेनदेन की भारतीय एजेंसियां जांच कर रही हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025