कोरोना : उद्धव ने कहा- महाराष्ट्र में सरकारी दफ्तर बंद होने की खबर अफवाह, सार्वजनिक परिवहन भी चलेंगे

कोरोना वायरस का भारत में असर बढ़ता जा रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक 126 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण के सबसे अधिक 39 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। देशभर में स्कूल-कॉलेज, मॉल, रेस्त्रां आदि को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। 

नई दिल्ली. भारत में कोरोना से तीसरी मौत महाराष्ट्र में हुई। इससे पहले कर्नाटक और दिल्ली में दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, संक्रमित मरीजों की संख्या 137 तक पहुंच गई है। हालांकि राहत भरी खबर ये है कि 13 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। संक्रमण का जिस तरह से आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। उसमें एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है। कोरोना से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। मुंबई, नवी मुंबई और यवतमाल में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आने के साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या 39 तक पहुंच गई है। मुंबई पुलिस धारा 144 लागू कर चुकी है, जबकि ग्रुप टूर पर रोक लगा दी गई है. पुणे में अब तक सबसे ज्यादा 16 मामले सामने आ चुके हैं। 

दफ्तर बंद रहने की खबर मात्र अफवाह- उद्धव ठाकरे

Latest Videos

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने साफ कर दिया कि महाराष्ट्र में सरकारी दफ्तरों को बंद नहीं किया गया। उन्होंने सरकारी दफ्तरों के 7 दिन बंद रहने की खबर को अफवाह बताया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा, सार्वजनिक परिवहन भी जारी रहेगा। 

योगी सरकार ने लिया यह निर्णय 

कोरोना वायरस का संक्रमण स्टेज थ्री में पहुंचने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि प्राइवेट फार्मों में काम करने वाले लोग घर से ही काम करें। सरकार के लिए काम करने वाले जो लोग हैं, उनके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है। कमेटी की रिपोर्ट के बाद वर्क फ्रॉम होम पर फैसला लिया जाएगा। फिलहाल जहां सुविधा है वे लोग अपने घर से ही काम कर सकते हैंय़ सूबे में धरना-प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है। 

उत्तर प्रदेश की मंगलवार को हुई योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में पांच प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। इस दौरान कोरोना को लेकर हुई बड़ी चर्चा के बाद कैबिनेट से कई गाइडलाइंस और निर्देश जारी किए गए हैं। नए निर्देशों के तहत उत्तर प्रदेश के सभी पर्यटक स्थलों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया जा रहा है। यही नहीं यूपी के सभी स्कूल-कॉलेज 2 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी हो गया है। यहां होने वाली परीक्षाएं भी निरस्त कर दी गई हैं। 

केंद्रीय मंत्री आए थे पॉजिटिव मरीज के संपर्क में

केरल के त्रिवेंद्रम में केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने अपने आपको क्वारंटाइन किया।केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन 14 मार्च को एक बैठक में शामिल हुए थे। उस दौरान मंत्री स्पेन से लौटे एक डॉक्टर के संपर्क में आए थे। स्पेन से लौटे डॉक्टर की जांच कराई गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद खतरे को देखते हुए मंत्री ने अपने आप को क्वारंटाइन किया है। 

देश भर के अलग-अलग राज्यों में बढ़ते संक्रमण की यह है स्थिति

 

24 घंटे में लिए जाते हैं 2 टेस्टः सरकार 

भारत सरकार ने कोरोना के मरीजों के अस्पताल से डिस्चार्ज करने के लिए नई पॉलिसी जारी की है। सरकार ने बताया कि 24 घंटे में दो बार सैंपल टेस्ट किए जाते हैं और दोनों नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया जाता है। दरअसल, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सवाल उठ रहा था कि आखिर कैसे पता चलता है कि कोई शख्स पूरी तरह ठीक है और उसे अस्पताल से घर भेजा जा सकता है। जिसके बाद सरकार ने डिस्चार्ज करने के लिए नई पॉलिसी जारी की है।

आधे देश में सबकुछ लगभग बंद 

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए केंद्र राज्य सरकारें लगातार ठोस कदम उठा रही हैं। इसी क्रम में देश के अधिकांश राज्यों में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है। होटल रेस्त्रां, सिनेमा हॉल और मॉल को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दे दिया गया है। इसके साथ ही कोरोना के खौफ के कारण बिहार, बंगाल, ओडिशा, मध्यप्रदेश में विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। 

उधर केंद्र सरकार ने संक्रमण के असर को रोकने के लिए पड़ोसी देशों की सीमा सील कर दी है। भारत ने बॉर्डर पर आवागमन रोकने के साथ 32 देशों से आने जाने पर रोक लगा दिया है। कोरोना वायरस के मद्देनजर असम में सभी टाइगर रिजर्व, सैंक्चुअरी, नेशनल पार्कों को 17 से 29 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है।  IIT रूड़की ने कोरोना वायरस के संदिग्ध आठ भारतीय और एक विदेशी स्टूडेंट को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा है।

 

मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर रोक

मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी 31 मार्च तक भक्तों को भस्म आरती में शामिल होने की अनुमति नहीं है। उधर, मुंबई हाईकोर्ट में अब सिर्फ 2 घंटे कामकाज होगा। इसके अलावा पटना हाईकोर्ट भी 31 मार्च तक सिर्फ जरूरी मामलों पर सुनवाई करेगा। वहीं, दिल्ली सरकार ने शादियों को छोड़कर अन्य कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा की भीड़ पर रोक लगाई है। यह फैसला शाहीन बाग के प्रदर्शन पर भी लागू होगा।

पुणे में तीन दिन बंद रहेंगे बाजार

न्यूज एजेंसी ने बताया कि पुणे के ट्रेड एसोसिएशन ने तय किया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर व्यापार का बाजार और दुकानें अगले तीन दिन (17,18,19) मार्च को बंद रहेंगी। हालांकि, इनमें दवाइयां और जरूरी चीजों की दुकानें शामिल नहीं हैं। वहीं, नागपुर में प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है।

दिल्ली में 31 मार्च तक जिम-नाइट क्लब बंद

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 31 मार्च तक सभी जिम, नाइट क्लब बंद करने के आदेश दिए हैं। 50 से ज्यादा लोगों को एक जगह इकट्ठा होने पर भी रोक लगा दी गई है। केजरीवाल ने कहा है कि हो सके तो शादियां भी टाल दें। यूपी के मेरठ में नगर निगम ने क्लोरीन युक्त पानी वाले टैंकरों को शहर के विभिन्न हिस्सों में लगाया है।

 

15 राज्यों में कोरोना का असर, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 

देश के 15 राज्यों में कोरोना वायरस का असर फैल चुका है। भारत में अब तक कुल 126 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें लद्दाख के 4, जम्मू-कश्मीर 3, पंजाब 1, दिल्ली 7, राजस्थान 4, कनार्टक 8, केरल 22, तमिलनाडु 1, आंध्र प्रदेश 1, तेलंगाना 4, महाराष्ट्र 36, ओडिशा 1, उत्तर प्रदेश 13, हरियाणा 15, उत्तराखंड कोरोना का 1 केस सामने आया है। 

कोरोना वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें 

क्या है कोरोना वायरस और क्या है इसके लक्षण, जानिए बचने के लिए क्या-क्या उपाय करें 

रामदेव ने दिया कोरोना से बचने के देसी उपाय, कहा-ऐसा किया तो छू भी नहीं सकता वायरस 

कोरोना वायरस की पहली तस्वीर, भारत सहित दुनिया में ऐसे मचाई तबाही 

कोरोना वायरस को लेकर 10 बड़ी अफवाहें और उसका सच 

कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS