Omicron Threat: तेलंगाना में 13 नए मरीज मिले, 143 हुए देश में नए वैरिएंट के मामले

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन देश में तेजी से फैल रहा है। शनिवार रात तक चार राज्यों में 30 नए संक्रमित मिले। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या 143 हो गई है।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) देश में तेजी से फैल रहा है। शनिवार रात तक चार राज्यों में 30 नए संक्रमित मिले। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या 143 हो गई है। शनिवार को तेलंगाना में 13 नए मरीज मिले। राज्य में अब तक 20 ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 8 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमण का आंकड़ा 48 हो गया है। मुंबई में 4, सतारा में 3 और नागपुर में एक केस मिले हैं। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के दो मेडिकल संस्थानों 6 संक्रमित मिले हैं। केरल में 4 नए मरीज मिले हैं।  

डेल्टा से तेज है ओमिक्रॉन फैलने की रफ्तार
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने कहा है कि ओमिक्रॉन के फैलने की रफ्तार डेल्टा वेरिएंट से तेज है। डेढ़ से तीन दिनों में ओमिक्रॉन के केस डबल हो रहे हैं। अधिक आबादी वाले देशों में ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। सीमित डेटा होने के कारण ओमिक्रॉन पर कोरोना वैक्सीन के प्रभाव का पता नहीं चल पाया है। 

Latest Videos

2022 की शुरुआत में आएगी कोरोना की तीसरी लहर
राष्ट्रीय COVID-19 सुपरमॉडल समिति ने कहा है कि देश में अभी हर दिन करीब 7500 कोरोना मामले आ रहे हैं। यह आंकड़ा ओमिक्रॉन के चलते तेजी से बढ़ सकता है। समिति के प्रमुख और आईआईटी हैदराबाद के प्रोफेसर विद्यासागर ने कहा है कि ओमिक्रॉन के चलते देश में कोरोना की तीसरी लहर आएगी। पहले से वैक्सिनेशन के चलते ये उतनी  प्रभावी नहीं होगी। इसके 2022 के शुरुआत में आने की संभावना है। 

विद्यासागर ने कहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आने पर बहुत खराब स्थिति हुई तो भी रोज दो लाख से अधिक मामले नहीं आएंगे। भारतीय आबादी पर वायरस कैसा बरताव कर रहा है इसके आधार पर हमने सिमुलेशन किया है। हमने पता लगाया है कि सबसे खराब परिदृश्य में भी रोज संक्रमण की संख्या 1.7-1.8 लाख से नीचे रहेगी। 

 

ये भी पढ़ें

स्‍कूल खुलते ही बढ़ा खतरा, नवी मुंबई के स्कूल में 16 छात्र कोरोना पॉजिटिव, एक के पिता कतर से लौटे थे

Omicron Variant: ब्रिटेन ने बढ़ाई टेंशन, नीति आयोग का Alert-भारत में आ सकते हैं डेली 14 लाख केस

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय