दो बेटियों का पिता है फैमिली मैन आतंकी, दाउद के भाई से विस्फोटक लेकर देश में सीरियल ब्लास्ट की साजिश का आरोप

जान मोहम्मद शेख उर्फ समीर कालिया का परिवार मुंबई सेंट्रल के सायन इलाके में एमजी रोड पर स्थित कलाबखर इलाके की झुग्गी में रहता है।

नई दिल्ली। देश को विस्फोटों से दहलाने की साजिश रचने वाले साजिशकर्ताओं ने सामान्य परिवारों व गरीब परिवारों के युवकों को अपनी नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए चुना है। दिल्ली पुलिस ने जिन छह आतंकियों को अरेस्ट किया है वह सामान्य घरों से हैं। पड़ोसियों तक को भनक नहीं कभी लगी कि यह इतने खतरनाक मिशन को अंजाम देने की साजिश में शामिल थे। 

मुंबई पुलिस ने की जान मोहम्मद शेख के परिवार से पूछताछ

Latest Videos

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने इंटेल इनपुट के आधार पर सबसे पहले जिस संदिग्ध को पकड़ा वह मुंबई का जान मोहम्मद शेख है। जान मोहम्मद शेख उर्फ समीर कालिया अंडरवर्ल्ड का ऑपरेटिव है। मुंबई पुलिस के अनुसार उसे डॉन दाउद इब्राहिम के भाई अनीस से हथियारों व विस्फोटकों का सप्लाई लेने के लिए तैयार किया गया था। पुलिस ने उसे मुंबई से वाया राजस्थान के कोटा से दिल्ली जाते समय अरेस्ट किया था। 

परिजन के मुताबिक दो दिन पहले ही घर से गायब हो गया था

मुंबई पुलिस को समीर कालिया के परिजन ने पूछताछ में बताया कि जान मोहम्मद उर्फ समीर कालिया 12 सितंबर से ही घर पर नहीं था। बिना बताए ही वह घर से गायब था। 

फैमिली मैन की छवि है पड़ोसियों में समीर कालिया उर्फ जान मोहम्मद शेख की

जान मोहम्मद शेख उर्फ समीर कालिया का परिवार मुंबई सेंट्रल के सायन इलाके में एमजी रोड पर स्थित कलाबखर इलाके की झुग्गी में रहता है। पत्नी के अलावा उसकी दो बेटियां हैं। मुंबई पुलिस व एटीएस उसके परिवार से धारावी पुलिस स्टेशन पर पूछताछ कर रही है। 
जान मोहम्मद ड्राइवर का काम करता था। पड़ोसी और परिजन भी उसके कारनामे से हैरान हैं। पड़ोसियों को तो यकीन ही नहीं हो रहा है। पड़ोस में रहने वाले या उसके जानने वाले उसे एक फैमिली मैन के रूप में ही जानते हैं। पड़ोसियों ने एटीएस को बताया कि वह तेज या ऊंची आवाज में भी किसी से कभी बात नहीं करता था। 

चार आरोपियों को 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

अरेस्ट हुए छह आरोपियों में चार को दिल्ली कोर्ट ने 14 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। पुलिस ने जान मोहम्मद शेख, ओसामा, मूलचंद लाला, मोहम्मद अबू बकर को दिल्ली कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने चारों को पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। 

दो अन्य को दोपहर में पेश किया जाएगा

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अनुसार दो अन्य आरोपियों जीशान कमर और आमिर जावेद को दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

मल्टी स्टेट ऑपरेशन में हुआ पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि आतंकी गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए मल्टी स्टेट ऑपरेशन चलाया गया था। ऑपरेशन में इनपुट के आधार पर छह कथित आतंकियों जान मोहम्मद शेख उर्फ समीर कालिया, ओसामा, मोहम्मद अबू बकर, जीशान, मोहम्मद आमिर जावेद, मूलचंद लाला को अरेस्ट किया गया है। अरेस्ट किए गए सभी छह लोग राजस्थान, दिल्ली व यूपी के अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए हैं। 

क्या चाहते थे? 

दरअसल, इन आतंकियों को पाकिस्तान में ट्रेनिंग देकर भेजा गया था कि त्योहारों में जब मार्केट या सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ हो तो वहां विस्फोट को अंजाम दें। नवरात्रि, ऐतिहासिक रामलीला, दशहरा आदि पर यह अपना मिशन पूरा करने वाले थे। दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र समेत छह राज्यों के 15 शहरों में सीरियल बम ब्लास्ट की साजिश इनके आकाओं ने रची थी। 

यह भी पढ़ें: 

पाकिस्तान की मदद से भारत को दहलाने की थी साजिश, 6 राज्यों के 15 शहरों में त्योहारों पर सीरियल ब्लास्ट करने वाले थे आतंकी

Taliban से RSS की तुलना के बाद Javed Akhtar ने कहा: दुनिया में हिंदू से अधिक सभ्य और सहिष्ण कोई नहीं

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला: गैलेंट्री अवार्ड और विशिष्टता अवार्ड वाले सैनिकों के मंथली अलाउंस में 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?