जब Parliament में शराब का बोतल लेकर पहुंचे BJP के युवा MP, जानिए क्यों सरकार पर लगाया आरोप

भाजपा सांसद (BJP MP) प्रवेश साहिब सिंह वर्मा (Parvesh Sahib Singh Verma) ने सोमवार को संसद में शराब का पैकेट लेकर पेश हुए। सांसद के लोकसभा (Loksabha) में शराब लेकर पहुंचने से हड़कंप मच गया। 

नई दिल्ली। भाजपा सांसद (BJP MP) प्रवेश साहिब सिंह वर्मा (Parvesh Sahib Singh Verma) ने सोमवार को संसद में शराब का पैकेट लेकर पेश हुए और आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार शहर में शराब की खपत को बढ़ावा दे रही है। बीजेपी सांसद के लोकसभा (Loksabha) में शराब लेकर पहुंचने से हड़कंप मच गया। 

सांसद का आरोप: लोग मर रहे थे, आप शराब नीति में थी व्यस्त

Latest Videos

भाजपा के दिल्ली से सांसद प्रवेश साहिब वर्मा ने बताया, "कोविड-19 के दौरान जब 25,000 लोगों की मौत हुई थी, दिल्ली सरकार केंद्र शासित प्रदेश में शराब की खपत बढ़ाने के उद्देश्य से एक नई आबकारी नीति बनाने में व्यस्त थी।"

उन्होंने कहा कि आज शराब की 824 नई दुकानें खुल गई हैं। रिहायशी इलाकों, कॉलोनियों, गांवों, गैर कंफर्मिंग जोन में लोग शराब की दुकानें खोल रहे हैं। सुबह 3 बजे तक शराब की दुकान खोलने की छूट मिली हुई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार सुबह तीन बजे महिलाओं के शराब खरीदने पर छूट दे रही है। शराब पीने की उम्र सीमा 25 से घटाकर 21 कर दी गई है।

सरकार किसी तरह पैसा कमाना चाह रही

प्रवेश साहिब वर्मा ने कहा कि इसके पीछे उद्देश्य यह है कि मुख्यमंत्री अधिक से अधिक राजस्व अर्जित करना चाहते हैं ताकि वह अपने प्रचार का विस्तार कर सकें। वह 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार के लिए पंजाब गए और कहा कि वह शराब की संस्कृति को खत्म कर देंगे, इसके विपरीत, उन्होंने दिल्ली में शराब की खपत बढ़वा रहे हैं।

बता दें कि दिल्ली की आप सरकार ने नई आबकारी नीति लागू की है। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत 1 अक्टूबर से दिल्ली में निजी शराब की दुकानें बंद कर दी गईं। हालांकि अब दुकानें खुल गई हैं। नई नीति में काफी छूट और कई प्रकार की सख्ती भी की गई है। 

Read this also:

Covid 19: तीसरी लहर से निपटने के लिए AIIMS तैयार, 300 बेड वाले अस्पताल का कल लोकार्पण, लेवल टू थ्री के 100 बेड का प्रस्ताव

Research: Covid का सबसे अधिक संक्रमण A, B ब्लडग्रुप और Rh+ लोगों पर, जानिए किस bloodgroup पर असर कम

Covid-19 के नए वायरस Omicron की खौफ में दुनिया, Airlines कंपनियों ने double किया इंटरनेशनल fare

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara