
Parliamentary Panel. लोकसभा सचिवालय के अनुसार गूगल, एप्पल, पेटीएम, अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी दिग्गज कंपनियों को पार्लियामेंट्री पैनल ने नोटिस जारी किया है। वित्तीय पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी ने यह नोटिस जारी किया है। इसमें पंजाब नेशनल बैंक सहित दिग्गज टेक कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों से साइबर सिक्योरिटी, साइबर क्राइम जैसे मुद्दों पर सवाल-जवाब किए जाएंगे।
जयंत सिन्हा हैं संसदीय समिति के अध्यक्ष
बीजेपी नेता जयंत सिन्हा संसदीय समिति के अध्यक्ष हैं। जयंत ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, येस बैंक, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम को 4 जुलाई को सबूतों के साथ संसदीय समिति के सामने पेश होने के लिए नोटिस दिया गया है। इनसे साइबर सिक्योरिटी को लेकर सुरक्षा उपायों पर चर्चा की जानी है।
टेक कंपनियों को क्यों भेजा गया नोटिस
उसी दिन संसदीय पैनल अलग से दिग्गज टेक कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी मिलेगा। इनमें गूगल, एप्पल, पेटीएम, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों से भी साइबर सुरक्षा को लेकर ही सवाल जवाब किए जाएंगे। जयंत सिन्हा ने बताया कि साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है और यह एक तरह का व्हाइट कॉलर जॉब बन चुका है। इन टेक कंपनियों के माध्यम से रोजाना करोड़ों का ट्रांजेक्शन किया जाता है, ऐसे में साइबर सुरक्षा को लेकर इनसे सवाल जवाब किए जाएंगे।
साइबर सुरक्षा है मुख्य मुद्दा
संसदीय समिति ने इन कंपनियों को साइबर सुरक्षा के मुद्दे पर नोटिस जारी किया है। यह सभी कंपनियां ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काम करती हैं और लेनदेन किया जाता है। ऐसे में साइबर क्राइम भी तेजी से बढ़ा है। बैंकों को भी सबूत के साथ बुलाया गया है ताकि समस्या का सटीक समाधान निकाला जा सके। हाल के दिनों में साइबर सुरक्षा को लेकर काफी चर्चाएं हुई हैं क्योंकि ज्यादातर कंपनियां ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही कम कर रही हैं।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.