Pegasus Spyware: इजराइली राजदूत बोले: एनएसओ किसी भी गैर-सरकारी संस्था को साफ्टवेयर नहीं बेच सकता

इजरायली राजदूत की यह टिप्पणी, इजरायली एनएसओ ग्रुप के स्पाईवेयर पेगासस का उपयोग कर अनधिकृत निगरानी के आरोपों पर सवालों के बाद आई है। इजरायली दूत ने कहा कि भारत में पेगासस को लेकर जो कुछ हो रहा है वह देश का आंतरिक मामला है।

नई दिल्ली। भारत में पेगासस जासूसी कांड (Pegasus Spyware) पर उठे विवाद और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा जांच कमेटी गठित किए जाने के बाद इजरायल (Israel) के भारत में नवनियुक्त राजदूत नाओर गिलोन ने साफ किया है कि एनएसओ (NSO) जैसी कंपनियां जो पेगासस साफ्टवेयर (Pegasus Software) बनाती हैं, वह अपने प्रोडक्ट को किसी भी गैर-सरकारी व्यक्ति या संस्था को नहीं बेच सकती हैं। हालांकि, भारत में उठे इस पर विवाद को उन्होंने आतंरिक मामला करार दिया है।

उन्होंने कहा "मैं अधिक विवरण में नहीं जाऊंगा ... एनएसओ एक निजी इजरायली कंपनी है। एनएसओ या ऐसी कंपनियों के हर निर्यात को इजरायल सरकार के निर्यात लाइसेंस की आवश्यकता होती है। हम यह निर्यात लाइसेंस केवल सरकारों को निर्यात करने के लिए देते हैं।" 

Latest Videos

हालांकि, उन्होंने कहा, "एनएसओ किसी भी गैर-सरकारी के साथ समझौता नहीं कर सकता... आवश्यकताओं के तहत, वे इसे गैर-सरकारी संस्था या व्यक्ति को नहीं बेच सकते। परंतु भारत में यहां जो हो रहा है वह भारत के लिए एक आंतरिक चीज है।"

इजरायली राजदूत की यह टिप्पणी, इजरायली एनएसओ ग्रुप के स्पाईवेयर पेगासस का उपयोग कर अनधिकृत निगरानी के आरोपों पर सवालों के बाद आई है। इजरायली दूत ने कहा कि भारत में पेगासस को लेकर जो कुछ हो रहा है वह देश का आंतरिक मामला है।

कोर्ट ने बुधवार को सरकार की मांग को खारिज कर कमेटी की गठित

Pegasus Spyware Case में 27 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक अहम आदेश जारी किया है। SC ने जांच के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस आरवी रवींद्रन की अध्यक्षता में काम करेगी। 8 हफ्ते बाद फिर इस मामले में सुनवाई की जाएगी। इस तीन सदस्यीय कमेटी में पूर्व IPS अफसर आलोक जोशी और इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ स्टैंडर्डाइजेशन सब-कमेटी के चेयरमैन डॉ. संदीप ओबेरॉय भी शामिल किए गए हैं।

अदालत ने 3 टेक्निकल कमेटी भी गठित की हैं। इसमें साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल फोरेंसिंक के प्रोफेसर डॉ. नवीन कुमार चौधरी, इंजीनियरिंग के प्रोफेसर डॉ. प्रभाकरन पी और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अश्विन अनिल गुमस्ते को शामिल किया गया है

निष्पक्ष जांच के लिए कई पेटीशन थे दायर

इस मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर सीनियर जर्नलिस्ट एन राम (Senior Journalist N.Ram), सांसद जॉन ब्रिटास (John Britas)और यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) सहित 15 लोगों ने याचिकाएं (petitions) दाखिल कर रखी हैं।

यह भी पढ़ें:

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर बोले: राहुल गांधी भ्रम में कि मोदी के सत्ता से हटने पर बीजेपी खत्म हो जाएगी

Pegasus Spyware: पूर्व गृहमंत्री पी.चिदंबरम ने कहा-बापू के कथन को कुछ लोग भूल चुके हैं, डर रहे शासकों से

कश्मीर को लेकर सऊदी अरब को दिखाया था आंख, अब जाकर गिड़गिड़ाया तो 3 अरब डॉलर की मदद का किया ऐलान

Covaxin को फिर नहीं मिला WHO से अप्रूवल, 3 नवम्बर को अब होगा निर्णय 

Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
राष्ट्रपति भवन से CJI शपथ समारोह LIVE: जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के मुख्य न्यायाधीश