पीएम मोदी का ऐलान- आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन, कहा- यह कदम बहुत जरूरी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए 5 दिन में दूसरी बार देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया। यह लॉकडाउन आज रात 12 बजे से पूरे देश में लागू रहेगा। पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि यह लॉकडाउन कर्फ्यू जैसा ही है।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए 5 दिन में दूसरी बार देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया। यह लॉकडाउन आज रात 12 बजे से पूरे देश में लागू रहेगा। पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि यह लॉकडाउन कर्फ्यू जैसा ही है। यह लॉकडाउन जनता कर्फ्यू से ज्यादा आगे का है। यह लॉकडाउन 21 दिन तक लागू रहेगा। पीएम मोदी ने कहा, आप अपने आप को, परिवार को, अपने बच्चों को, दोस्तों को सुरक्षित रखने के लिए घर पर रहें। साथ ही उन्होंने 15 हजार करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा, अब कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए, देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने आज 15 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

पीएम मोदी ने कहा, हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से, घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है। देश के हर राज्य को, हर केंद्र शासित प्रदेश को, हर जिले, हर गांव, हर कस्बे, हर गली-मोहल्ले को अब लॉकडाउन किया जा रहा है। 

Latest Videos

21 दिन का वक्त अहम 
पीएम ने कहा, आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत अहम हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है। साथियों आज के फैसले ने देशव्यापी लॉकडाउन ने आपके घर के दरवाजे पर एक लक्ष्मण रेखा खींच दी है। आपको ये याद रखना है कि कई बार कोरोना से संक्रमित व्यक्ति शुरुआत में बिल्कुल स्वस्थ लगता है, वो संक्रमित है इसका पता ही नहीं चलता। इसलिए ऐहतियात बरतिए, अपने घरों में रहिए।

एक एक भारतीय को बचाना मेरी जिम्मेदारी
निश्चित तौर पर इस लॉकडाउन की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी। लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी, भारत सरकार की, देश की हर राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की, सबसे बड़ी प्राथमिकता है। मेरी प्रार्थना है कि आप इस समय देश में जहां भी हैं, वहीं रहें। अभी के हालात को देखते हुए, देश में ये लॉकडाउन 21 दिन का होगा। 

'तेजी से फैल रहा संक्रमण'
मोदी ने बताया, सोचिए, पहले एक लाख लोग संक्रमित होने में 67 दिन लगे और फिर इसे 2 लाख लोगों तक पहुंचने में सिर्फ 11 दिन लगे। ये और भी भयावह है कि दो लाख संक्रमित लोगों से तीन लाख लोगों तक ये बीमारी पहुंचने में सिर्फ चार दिन लगे। 

'अफवाहों पर ध्यान ना दें'
पीएम मोदी ने कहा- किसी भी तरह का खिलवाड़, आपके जीवन को और खतरे में डाल सकता है। लेकिन साथियों, ये भी ध्यान रखिए कि ऐसे समय में जाने-अनजाने कई बार अफवाहें भी फैलती हैं। मेरा आपसे आग्रह है कि किसी भी तरह की अफवाह और अंधविश्वास से बचें। 

पीएम ने कहा- मुझे विश्वास है हर भारतीय संकट की इस घड़ी में सरकार के, स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करेगा। 21 दिन का लॉकडाउन, लंबा समय है, लेकिन आपके जीवन की रक्षा के लिए, आपके परिवार की रक्षा के लिए, उतना ही महत्वपूर्ण है। 

कोरोना ने फैलना शुरू किया तो बड़े देशों की हालत काबू से बाहर हो गई
पीएम ने कहा- साथियों यही वजह है कि चीन, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इटली-ईरान जैसे देशों में जब कोरोना वायरस ने फैलना शुरू किया, तो हालात बेकाबू हो गए। इस महामारी के उपाय क्या हैं, विकल्प क्या हैं? कोरोना से निपटने के लिए उम्मीद की किरण, उन देशों से मिले अनुभव हैं जो कोरोना को कुछ हद तक नियंत्रित कर पाए। 

जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में सभी हकदार
इससे पहले पीएम मोदी ने कहा, मैं एक बार फिर कोरोना को लेकर बात करने के लिए आया हूं। जनता कर्फ्यू में हर भारतवासी ने पूरी जिम्मेदारी के साथ योगदान दिया। बच्चे, बुजुर्ग, गरीब, अमीर, हर वर्ग ने इसका समर्थन किया। हर भारतवासी ने इसे सफल बनाया। एक दिन के जनता कर्फ्यू से भारत ने दिखा दिया, कि जब देश पर संकट आता है, मानवता पर संकट आता है, हम कैसे सभी भारतीय उसका मुकाबला करते हैं। आप सभी जनता कर्फ्यू की सफलता के लिए हकदार हैं। 

भारत में क्या है कोरोना की स्थिति?
देश में कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या 519 हो गई है। हालांकि, इनमें 39 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 9 लोगों की मौत हो चुकी है। इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 11 हो गई है। कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा केरल में है। यहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां अब तक 95 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। वहीं महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 87 केस सामने आए हैं। हैरानी वाली बात यह है कि तमाम कवायदों के बाद भी 24 घंटे में 100 से अधिक मरीज सामने आए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार