Team India की भावना को बढ़ा रहे पीएम मोदी, सहकारी संघवाद को दे रहे शक्ति देने का प्रयास

पीएम मोदी शुक्रवार को सभी राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन का उद्घाटन पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे। पीएम मोदी पहले भी सहकारी संघ और 'टीम इंडिया' की भावनाओं वाले मीटिंग्स में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं। 

नई दिल्ली। पीएम मोदी (PM Modi) शुक्रवार को सभी राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन का उद्घाटन पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य के नीति निर्माताओं के साथ इस तरह की राष्ट्रीय बैठकों में प्रधानमंत्री की भागीदारी से सहकारी संघ और 'टीम इंडिया'की भावना को बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी पहले भी इस तरह की भावनाओं वाले मीटिंग्स में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं। 

पूर्व में भी पीएम मोदी इस तरह के इन कार्यक्रमों में ले चुके हैं हिस्सा...

Latest Videos

डीजीपी/आईजीपी की मीटिंग्स में भी लगातार ले रहे भाग

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वार्षिक डीजीपी/आईजीपी मीटिंग्स में रुचि दिखाई है। 2014 से उन्होंने हर बैठक में भाग लेना सुनिश्चित किया है। 2014 से पहले पारंपरिक रूप से दिल्ली में आयोजित होने वाले वार्षिक सम्मेलन अब पूरे देश में आयोजित किए जाते हैं। 2020 में यह वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित किया गया। यह मीटिंग 2014 गुवाहाटी में, 2015 धोर्डो, कच्छ के रण में, 2016 राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में आयोजित किया गया। जबकि 2017 बीएसएफ अकादमी टेकोनपुर, 2018 में केवड़िया में मीटिंग हुई, 2019 पुणे में और 2021 लखनऊ में इस मीटिंग का आयोजन हुआ था।

नीति आयोग की सात गवर्निंग काउंसिल में भी लिया हिस्सा

प्रधान मंत्री मोदी की प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण टीम इंडिया में स्टेक होल्डर्स की भागीदारी के माध्यम से नीतिगत मामलों पर एक राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य को बढ़ावा देना और विकसित करना है। पिछले आठ वर्षों में प्रधान मंत्री मोदी ने नीति आयोग की सात गवर्निंग काउंसिल की बैठकों की अध्यक्षता की है। उन्होंने राज्यपालों के राष्ट्रीय सम्मेलन को भी संबोधित किया। उन्होंने राष्ट्रीय विकास सुनिश्चित करने और आम लोगों की जरूरतों को पूरा करने पर जोर दिया। 

किसानों, महिलाओं के विकास के अलावा पर्यटन, खेल और संस्कृति 

इनके अलावा प्रधान मंत्री मोदी ने किसानों की आय में सुधार, महिला विकास, पर्यटन, संस्कृति, खेल, शासन आदि जैसे विभिन्न विषयों पर राष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लिया है।

विभिन्न क्षेत्रों के विकास में भी पीएम मोदी की रही महत्वपूर्ण भागीदारी

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव का ऐलान होते ही शुरू हुई खींचतान, गौरव वल्लभ ने शशि थरूर को लेकर कह दी बड़ी बात

कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन? अशोक गहलोत-शशि थरूर या फिर राहुल के हाथ में होगी कमान, जानिए क्यों मचा घमासान

वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज फाइनल में भारत का एक स्कूल, पुणे के सुदूर गांव के इस स्कूल की खासियत हैरान कर देगी

भारतीय ओलंपिक संघ का संविधान संशोधन होगा, सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व जस्टिस एल.नागेश्वर राव को किया नियुक्त

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच