देश में बढ़ रहे Omicron संक्रमण से निपटने के लिए पीएम मोदी ने हाईलेवल मीटिंग कर तैयारियों का किया रिव्यू

ओमीक्रोन वैरिएंट के मरीज देश में बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को 4 राज्यों में ओमिक्रॉन के 64 नए केस सामने आए। इसमें से तमिलनाडु में 33, तेलंगाना में 14, कर्नाटक में 12 और केरल में 5 मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली। देश में ओमीक्रोन (Omicron) केसों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण से तीसरी लहर की आहट ने पूरे देश को बेचैन कर दिया है। दुनिया के तमाम देश अपने यहां विदेश से आने वाले हर व्यक्ति का आरटीपीसीआर (RTPCR) व क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया है लेकिन अभी भारत में निर्णय लिया जाना बाकी है। तेज होते संक्रमण को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार को हाईलेवल मीटिंग (HLM) की हैं।  प्रधानमंत्री ने हाईलेवल मीटिंग में ओमीक्रोन की स्थिति, उसके रोकथाम और प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया उपायों, दवाओं की उपलब्धता सहित स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे की समीक्षा की। ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटीलेटर, आईसीयू, मानव संसाधन और वैक्सीनेशन के बारे में जाना।

पीएम को यह जानकारियां की गई साझा

Latest Videos

पीएम को 25 नवंबर 2021 के बाद से की गई विभिन्न कार्रवाइयों के बारे में जानकारी दी गई, जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की पहली एडवाइजरी राज्यों के साथ साझा की गई थी। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए संशोधित यात्रा परामर्श, कोविड-19 जन स्वास्थ्य प्रतिक्रिया उपायों पर राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ रिव्यू मीटिंग्स, वैक्सीनेशन में तेजी लाने, ऑक्सीजन आपूर्ति उपकरणों की स्थापना आदि के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी गई।

पीएम ने अधिकारियों को सभी स्तरों पर उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने महामारी के खिलाफ सक्रिय, केंद्रित, सहयोगात्मक और सहकारी लड़ाई के लिए केंद्र की रणनीति के बारे में बताया। नए संस्करण को देखते हुए प्रधानमंत्री ने सबको सतर्क और सावधान रहने को कहा। उन्होंने कहा कि महामारी के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है। COVID सुरक्षित व्यवहार के निरंतर पालन की आवश्यकता आज भी सर्वोपरि है। पीएम ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि जिला स्तर से शुरू होने वाले राज्यों में स्वास्थ्य प्रणालियों को नए संस्करण से उत्पन्न किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए मजबूत किया जाए। राज्यों के लिए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि ऑक्सीजन आपूर्ति उपकरण स्थापित हैं और पूरी तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को नियमित आधार पर राज्यों के साथ काम करने और मानव संसाधनों के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण, एम्बुलेंस की समय पर उपलब्धता, संस्थागत क्वारंटीन के लिए COVID सुविधाओं के संचालन के लिए राज्यों की तत्परता सहित स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के विभिन्न घटकों की तैयारियों की स्थिति की समीक्षा करने का निर्देश दिया। 

मीटिंग में ये रहे मौजूद

बैठक में कैबिनेट सचिव डॉ. वी.के.पॉल, सदस्य (स्वास्थ्य), नीति आयोग, गृह सचिव एके भल्ला, सचिव (MoHFW) राजेश भूषण, डॉ राजेश गोखले सचिव (जैव प्रौद्योगिकी), आईसीएमआर डीजी डॉ. बलराम भार्गव, आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा, दुर्गा शंकर मिश्रा सचिव (शहरी विकास), आर.एस. शर्मा सीईओ एनएचए, प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. के. विजय राघवन मौजूद रहे।

 
"

देश में मामले बढ़ते जा रहे

ओमीक्रोन वैरिएंट के मरीज देश में बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को 4 राज्यों में ओमिक्रॉन के 64 नए केस सामने आए। इसमें से तमिलनाडु में 33, तेलंगाना में 14, कर्नाटक में 12 और केरल में 5 मामले सामने आए हैं। इसके बाद देशभर में नए वैरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 325 हो गई है। 

तमिलनाडु में महज एक दिन में ओमीक्रोन के मरीज एक से बढ़कर 34 हुए हैं। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम ए सुब्रमण्यम ने बताया कि चेन्नई में 26, सलेम में 1, मदुरै में 4 मामले और तिरुवनमलाई में 2 मामले दर्ज किए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मताबिक यह वैरिएंट अब देश के 17 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में दस्तक दे चुका है। हालांकि, राहत बात ये है कि 104 मरीज ओमीक्रोन को मात देकर ठीक हो चुके हैं। इस बीच मैसूर में एक 9 वर्षीय बच्चे में भी ओमीक्रोन संक्रमण का पता चला है। 

देश में वैक्सीनेशन की स्थिति

23 दिसंबर को सुबह 7 बजे तक प्राप्‍त रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 70,17,617 कोविड रोधी टीके लगाने के साथ ही देश की कोविड-19 टीकाकरण कवरेज बढ़कर 137.70 करोड़ (1,39,69,76,774) से अधिक हो गई। यह उपलब्धि 1,47,94,783 सत्रों के माध्‍यम से अर्जित की गई है। पिछले 24 घंटों में 6,960 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी हुई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,42,08,926 है। इसके परिणामस्वरूप भारत में रिकवरी दर 98.40 प्रतिशत हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।
पिछले 56 दिनों से लगातार 15 हजार से कम दैनिक मामलों का पता चला है। यह केन्‍द्र और राज्यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के संयुक्त एवं लगातार प्रयासों का परिणाम है। पिछले 24 घंटों के दौरान 7,495 नये मामले सामने आये हैं। देश में सक्रिय मामलों की मौजूदा संख्‍या 78,291 है। सक्रिय मामले देश के कुल संक्रमित मामलों के केवल 0.23 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम हैं।

Read this also:

Research: Covid का सबसे अधिक संक्रमण A, B ब्लडग्रुप और Rh+ लोगों पर, जानिए किस bloodgroup पर असर कम

Covid-19 के नए वायरस Omicron की खौफ में दुनिया, Airlines कंपनियों ने double किया इंटरनेशनल fare

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts