गोवा को नेहरू जी की वजह से 15 साल ज्यादा गुलामी झेलनी पड़ी, उन्हें गोवा से ज्यादा अपनी छवि की चिंता थी : मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गोवा को देश की आजादी के 15 साल बाद आजादी मिली। इसके लिए पंडित नेहरू जिम्मेदार हैं। उन्होंने गोवा को लेकर नेहरू जी के 15 अगस्त 1955 को लाल किले से दिए गए भाषण को कोट किया। इस भाषण में नेहरू जी ने कहा था- 'कोई धोखे में न रहे कि हम वहां फौजी कार्रवाई करेंगे। मोदी ने इससे जुड़ी कुछ तब के अखबारों में छपी खबरें भी दिखाईं।

नई दिल्ली। राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गोवा की आजादी (Goa Freedom) का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि गोवा मुक्ति को 60 साल हुए। लेकिन यदि पंडित नेहरू (Jawaharlal nehru) ने सरदार पटेल जैसी रणनीति बनाई होती तो गोवा के लोगों को हिंदुस्तान की आजाादी के बाद भी 15 साल अधिक समय तक गुलामी नहीं झेलनी पड़ती। 

मोदी ने ये आरोप ऐसे ही नहीं लगाए। उन्होंने 1955 के अखबारों में छपी खबरों का हवाला दिया। उन्होंने बताया कि तब नेहरू जी को गोवा के लोगों की आजादी से ज्यादा चिंता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि की चिंता थी। पंडित नेहरू को लगता था कि गोवा की औपनिवेशिक सरकार पर आक्रमण कर उनकी छवि खराब होगी। गोवा को जो होता है होने दो, जो गोवा वाले झेलते हैं झेलने दो।

लाल किले से नेहरू जी ने किया था सत्याग्रहियों का अपमान 

Latest Videos


मोदी ने कहा कि हमारे सत्याग्रही आंदोलन कर रहे थे, लेकिन नेहरू जी ने उनका अपमान किया। मजाक उड़ाया। मोदी ने गोवा को लेकर नेहरू जी के 15 अगस्त 1955 को लाल किले से दिए गए भाषण को कोट किया। इस भाषण में नेहरू जी ने कहा था- 'कोई धोखे में न रहे कि हम वहां फौजी कार्रवाई करेंगे। कोई फोर्स गोवा के पास नहीं है। अंदर के लोग चाहते हैं कि कोई शोर मचाकर ऐसे हालात पैदा करे कि हम मजबूर हो जाएं फौज भेजने के लिए। जो लोग वहां आगे जा रहे हैं, (लोहिया जी समेत...) उन्हें वहां जाना मुबारक हो। लेकिन ये भी याद रखें जो अपने को सत्याग्रही कहते हैं तो सत्याग्रह के सिद्धांत याद रखें। सत्याग्रही के पीछे खोजें नहीं चलतीं। मोदी ने कहा- देश की आजादी के लिए लड़ने वालों के लिए क्या अंहकार था। गोवा की जनता कांग्रेस के इस रवैये को कभी भूल नहीं सकती। मोदी ने कहा- सत्याग्रहियों की मदद से इंकार करना गोवा के साथ कांग्रेस का जुल्म था।

Parliament Session Live Update : कांग्रेस न होती, तो पंडित कश्मीर में होते, इमरजेंसी का कलंक न होता 

फ्रीडम ऑफ स्पीच ऐसा था कि सावरकर का गाना सुनाने पर लता जी के भाई को रेडियो से निकाला
मोदी ने कहा- कांग्रेस आज अभिव्यक्ति की आजादी की बात करती है। लेकिन उनके समय यह कैसी दी, इसका उदाहरण देता हूं। मोदी ने बताया कि लता मंगेशकर जी के निधन से आज पूरा देश दुखी है। उनका परिवार गोवा का है। लेकिन उनके परिवार के साथ कैसा सलूक किया ये भी देश को जानना चाहिए। लता जी के छोटे भाई पंडित हृदय नाथ मंगेशकर जी को ऑल इंडिया रेडियो में काम करते थे। लेकिन उन्हें रेडियो से निकाल दिया गया था। उनका गुनाह सिफ ये था कि उन्होंने वीर सावरकर की एक देशभक्ति से भरी कविता की ऑल इंडिया रेडियो पर प्रस्तुति दी थी। हृदयनाथ जी ने एक इंटरव्यू में यह बताया था। उन्हें कविता गाने पर 8 दिन के अंदर रेडियो से निकाल दिया गया था। मोदी ने पूछा- ये आपका फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन था। 

Parliament Session : मोदी ने कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी को दिया ऐसा जवाब कि विपक्ष भी नहीं रोक पाया हंसी

इंदिरा जी के सामने न झुकने पर किशोर कुमार को सजा दी
किशोर कुमार को इंदिरा जी के सामने न झुकने के कारण आपातकाल में निकाल दिया गया था। हम सभी जानते हैं कि एक विशेष परिवार के खिलाफ किसी ने आवाज ऊंची की तो क्या होता है। सीताराम केसरी के बारे में सभी को पता है। 

राज्यसभा में कांग्रेस पर गरजे PM मोदी-आपने भारतीय वैक्सीन के खिलाफ मुहिम चलाई; पता नहीं आपको कौन सलाह देता है

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News