पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रसारण 30 अप्रैल को होगा। इस मौके पर Asianethindi बता रहा है पीएम ने 21 से लेकर 30 एपिसोड तक किन-किन अहम मुद्दों पर देशवासियों से संवाद किया।
Mann ki Baat All Episodes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल, 2023 को प्रसारित किया जाएगा। इस मौके पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उन लोगों को भी आमंत्रित किया गया है, जिनका पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के किसी न किसी एपिसोड में जिक्र किया है। बता दें कि PM का 'मन की बात' प्रोग्राम पहली बार 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था। ये हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित होता है। आइए जानते हैं 'मन की बात' (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के 21 से 30वें एपिसोड में पीएम मोदी ने किन लोगों का जिक्र किया और क्या रही बड़ी बातें।
PM मोदी मन की बात, 26 जून 2016 - एपिसोड 21
पीएम मोदी ने देश के युवा वैज्ञानिकों को संबोधित किया। साथ ही 22 जून, 2016 को ISRO द्वारा एक साथ अंतरिक्ष में छोड़े गए 20 सैटेलाइट की उपलब्धि पर बधाई दी। पीएम ने भारतीय वायुसेना में महिला लड़ाकू पायलट के पहले बैच की तीन फ्लाइंग ऑफिसर अवनि चतुर्वेदी, भावना कंठ और मोहना को शुभकामनाएं दीं। पीएम ने सतना (मप्र) की स्वाति श्रीवास्तव का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने सुझाव दिया है कि टीवी सीरियल के बीच आने वाले विज्ञापनों में से किसी एक में योग के बारे में बताया जाए। स्वाति जी का सुझाव अच्छा है। पीएम ने अपनी बात में पुणे के चंद्रकांत कुलकर्णी का भी जिक्र किया, जिन्होंने अपनी 16 हजार की पेंशन में से 5 हजार रुपए हर महीने स्वच्छता अभियान के लिए देने की बात कही।
PM मोदी मन की बात, 31 जुलाई 2016 - एपिसोड 22
पीएम ने रियो ओलिंपिक को लेकर बात की और भारत के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। पीएम ने कहा कि मैं देशवासियों का संदेश इन खिलाड़ियों तक पहुंचाने के लिए पोस्टमैन बनने को भी तैयार हूं। आप मुझे ‘NarendraModi App’ पर शुभकामनाएं भेजिए, मैं उन तक पहुंचाऊंगा। पीएम ने चलते-फिरते कभी भी छोटी-मोटी बीमारी में भी एंटीबायोटिक लेने की आदत को छोड़ने का संदेश दिया। इसके अलावा उन्होंने गर्भवती महिलाओं के जीवन को बचाने के लिए ‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान’की बात की। पीएम ने ग्लोबल वॉर्मिंग, क्लाइमेट चेंज, और साइबर फ्रॉड से सावधान रहने की बात भी कही।
PM मोदी मन की बात, 28 अगस्त 2016 - एपिसोड 23
पीएम मोदी ने सबसे पहले हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को तीन ओलिंपिक में लगातार भारत को स्वर्ण पदक दिलाने के लिए याद किया। पीएम ने रियो ओलिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए सुधार के लिए कुछ सुझाव भी दिए। पीएम ने कहा कि 65% प्रतिशत युवा आबादी वाला हमारा देश खेल की दुनिया में भी बेहतरीन स्थिति प्राप्त करे, इस संकल्प के साथ हमें आगे बढ़ना है। मोदी ने शिक्षक दिवस, गणेश चतुर्थी पर भी बात की। उन्होंने पर्यावरण की रक्षा के लिए प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां न बनाने का आग्रह किया। साथ ही कर्नाटक की मलम्मा का जिक्र किया, जिन्होंने अपने गांव में टॉयलेट बनवाने के लिए सत्याग्रह छेड़ दिया था।
PM मोदी मन की बात, 25 सितंबर 2016 - एपिसोड 24
पीएम ने सबसे पहले उरी में आतंकी हमले में बलिदान हुए देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। पीएम ने जम्मू-कश्मीर की जनता से सीधा संवाद किया और देशविरोधी ताकतों से सावधान रहते हुए शांति के मार्ग पर चलने का आग्रह किया। पीएम ने पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़यों के हौसले की तारीफ की। इसके अलावा मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन, जॉय ऑफ गिविंग वीक और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की उपलब्धियों पर भी चर्चा की। पीएम ने दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष को 'गरीब कल्याण वर्ष' के रूप में मनाने का आग्रह किया।
PM मोदी मन की बात, 30 अक्टूबर 2016 - एपिसोड 25
पीएम ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात शुरू की। उन्होंने कहा-दिवाली में अमीर से अमीर और गरीब से गरीब परिवार में स्वच्छता अभियान दिखता है। दुनिया के अलग-अलग देशों से दिवाली की तस्वीरें आई हैं। इसके अलावा पीएम में 'सैनिकों के नाम संदेश' अभियान पर भी बात की। पीएम ने शिवानी मोहन का जिक्र किया, जिनके मायके और ससुराल दोनों पक्षों में सेना के जवान भरे हुए हैं। पीएम ने टीकाकरण को लेकर 'मिशन इंद्रधनुष' और सरदार वल्लभ भाई पटेल की उपलब्धियों पर भी बात की।
PM मोदी मन की बात, 27 नवंबर 2016 - एपिसोड 26
पीएम मोदी ने दिवाली सेना के जवानों के साथ मनाई और इसका अनुभव सुनाया। पीएम ने एक जवान की चिट्ठी सुनाते हुए कहा- हम सैनिकों के लिये होली, दिवाली सरहद पर ही होती है, हर वक्त देश की हिफाजत में डूबे रहते हैं। फिर भी त्योहारों के समय घर की याद आ ही जाती है। लेकिन सच कहूं तो इस बार ऐसा नहीं लगा कि त्योहार है और मैं घर पर नहीं हूं। ऐसा महसूस हुआ मानो हम भी सवा-सौ करोड़ भारतवासियों के साथ दिवाली मना रहे हैं। इसके अलावा पीएम ने नोटबंदी और भ्रष्टाचार पर बात की। साथ ही उन्होंने सूरत में दक्षा परमार की शादी में हुई 'चाय पर चर्चा' का भी जिक्र किया। इसमें मेहमानों का स्वागत सिर्फ चाय से हुआ, क्योंकि नोटबंदी के चलते कुछ दिनों तक कैश की दिक्कतें आईं, लेकिन लोगों ने संकट को भी अवसर की तरह लिया।
PM मोदी मन की बात, 25 दिसंबर 2016 - एपिसोड 27
पीएम मोदी ने अपनी बात क्रिसमस की बधाई देते हुए शुरू की। साथ ही महामना मदन मोहन मालवीय और और अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उनकी उपलब्धियों और योगदान को भी याद किया। इसके अलावा मोदी ने Cashless कारोबार, मोबाइल बैंकिंग और ई-पेमेंट को लेकर भी बात की। पीएम ने देशवासियों को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए भी प्रोत्साहित किया। पीएम ने युवाओं को स्टार्टअप और डिजिटल मूवमेंट का महत्व बताया। साथ ही कहा कि हमें देश को काले धन और भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के अभियान में पूरी ताक़त से जुड़ना है। पीएम ने वैश्विक आर्थिक मंचों पर भारत की प्रगति को लेकर भी चर्चा की।
PM मोदी मन की बात, 29 जनवरी 2017 - एपिसोड 28
पीएम ने अपनी बात देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई से शुरू की। उन्होंने स्टूडेंट में परीक्षाओं को लेकर बनने वाले डर के माहौल पर बात की। पीएम ने कहा कि परीक्षा को एक उत्सव की तरह लेना चाहिए न कि बोझ। उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कि वे वायुसेना में भर्ती होने गए लेकिन असफल हो गए। अगर वो इससे मायूस हो जाते तो क्या भारत को इतना बड़ा वैज्ञानिक मिलता? पीएम ने सचिन तेंडुलकर का उदारहण देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रतिस्पर्द्धा नहीं, अनुस्पर्द्धा काम आती है, जिसका मतलब है स्वयं से स्पर्द्धा।
PM मोदी मन की बात, 26 फरवरी 2017 - एपिसोड 29
पीएम मोदी ने ISRO की सफलता पर बात करते हुए कहा कि हमने अंतरिक्ष में 104 सैटेलाइट भेजकर इतिहास रच दिया है। भारत ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। पूरी दुनिया अब खुले मन से भारत के वैज्ञानिकों की सफलता की तारीफ कर रही है। साथ ही पीएम ने देश में बढ़ती डिजिटल क्रांति को शुभ संकेत बताते हुए इसके जन-आंदोलन का रूप लेने का आह्वान किया। इसके अलावा मोदी ने किसानों के योगदान और स्वच्छ भारत अभियान पर बात की। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर बात करते हुए तमिलनाडु के कडलूर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां विशेष अभियान के तहत बाल विवाह पर रोक लगाई गई।
PM मोदी मन की बात, 26 मार्च 2017 - एपिसोड 30
पीएम मोदी ने अपनी बात बांग्लादेश की जनता को स्वतंत्रता दिवस (26 मार्च) की बधाई देते हुए शुरू की। साथ ही उन्होंने गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की उपलब्धियों को याद किया। पीएम ने अपने संवाद में चंपारण सत्याग्रह पर भी बात की। साथ ही नए भारत (New India) के संकल्प को लेकर देश की जनता से संवाद स्थापित किया। पीएम ने कहा-हमारी आजादी के 75 साल होने जा रहे हैं, ऐसे में हमें 'स्वराज से सुराज' की इस यात्रा में अपने जीवन को अनुशासित करने की जरूरत है। पीएम ने जनता को संकल्प दिलाया कि हम जहां भी पेमेंट करें तो डिजिटल माध्यम का उपयोग करें। मोदी ने नदियों की स्वच्छता, शादियों में फूड वेस्टेज को रोकने के अलावा मेटरनिटी लीव को 12 से बढ़ाकर 26 हफ्ते करने का भी ऐलान किया।
ये भी देखें :