सार
मन की बात 100 एपिसोड सीरीज में जानें कि पीएम मोदी ने 31वें एपिसोड से लेकर 40वें एपिसोड तक किन मुद्दों पर देश को संबोधित किया और किन पर अपने मन की बात कही।
ट्रेंडिंग डेस्क. 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात (Mann ki Baat) के 100 एपिसोड पूरे होने जा रहे हैं। पीएम मोदी का ये कार्यक्रम इतिहास रचने जा रहा है। इस अवसर पर मन की बात 100 एपिसोड सीरीज में जानें कि पीएम मोदी ने 31वें एपिसोड से लेकर 40वें एपिसोड तक किन मुद्दों पर देश को संबोधित किया और किन पर अपने मन की बात कही।
पीएम मोदी मन की बात 31st Episode (30 अप्रैल 2017)
पीएम मोदी ने मन की बात के 31वें एपिसोड में कहा कि देश का युवा अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकले और गर्मी की छुट्टियों में कुछ न कुछ नया सीखने व जानने की कोशिश करे। इसके अलावा उन्होंने VIP कल्चर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि लालबत्ती वाला कल्चर खत्म हो गया है पर मन में बैठे वीआईपी कल्चर को हटाना होगा, इसकी जगह ईपीआई कल्चर यानी ‘एवरी पर्सन इज इपॉर्टेन्ट’ वाला कल्चर लाना होगा। इसके साथ ही पीएम ने गुजरात के स्थापना दिवस, मजदूर दिवस के साथ-साथ बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा श्रमिकों के लिए दिए गए अहम योगदान की भी चर्चा की।
पीएम मोदी मन की बात 32nd Episode (30 मई 2017)
32वें मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने देशवासियों को रमजान की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने इस एपिसोड में योग की खूबियों का जिक्र किया और सेल्फी विथ डॉटर थीम पर तीन पीढ़ियों की तस्वीर योग करते हुए शेयर करने को कहा। पीएम ने इसके अलावा विश्व पर्यावरण दिवस, तनाव मुक्त जीवन और वेस्ट मैनेजमेंट पर अपने विचार व्यक्ति किए।
पीएम मोदी मन की बात 33rd Episode (25 जून 2017)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 33वें एपिसोड में स्वच्छ भारत अभियान पर खुलकर विचार रखे। उन्होंने खुले में शौच से मुक्त हुए आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले और बिजनौर के छोटे से गांव मुबारकपुर की जमकर तारीफ की। मुबारकपुर की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा, 'मुबारकपुर में एक प्रेरक घटना घटी, यहां रमजान के पवित्र त्योहार के मौके पर हर गांव वाले ने पक्के शौचालय बनाए और 17 लाख रु की सरकारी सहायता राशि को यह कहकर लौटा दिया कि हम अपने पैसे और परिश्रम से शौचालय बनाएंगे।' पीएम ने इसके अलावा इमरजेंसी और भगवान जगन्नाथ राथ यात्रा पर भी मन की बात कही।
पीएम मोदी मन की बात 34th Episode (30 जुलाई 2017)
पीएम मोदी ने मन की बात के 34वें संबोधन की शुरुआत में देशवासियों काे रक्षाबंधन की बधाई दी। वहीं बाढ़ प्रभावित राज्यों को हुए नुकसान और उनकी पूर्व में की गई तैयारियों पर बात की। पीएम ने इसके अलावा जीएसटी को लेकर कहा कि उन्हें इसे लेकर कई चिट्ठियां और फोन कॉल्स आए हैं। पीएम ने कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि जीएसटी लागू हुए एक महीना हुआ है और इसके फायदे सामने आने लगे हैं। इसके अर्थव्यवस्था पर बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ रहे हैं।' पीएम ने आगे ऐतिहासिक दिन 9 अगस्त 1942 को शुरू हुए भारत छोड़ो आंदोलन को भी याद किया।
पीएम मोदी मन की बात 35th Episode (27 अगस्त 2017)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Mann ki Baat के 35वें एपिसोड में देश में जगह-जगह हुईं हिंसा की घटनाओं पर सख्त टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि आस्था के नाम पर किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकारी नहीं है। पीएम ने कहा, ‘बाबा साहब अंबेडकर ने जो संविधान दिया उसमें न्याय पाने की हर तरह से व्यवस्था है। ऐसे में कोई भी अगर कानून हाथ में लेता है और हिंसा के रास्ते पर चलता है तो उस व्यक्ति या समूह काे सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। मैंने 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी, फिर चाहे वो सांप्रदायिक हो, विचारधारा से प्रेरित हो, किसी व्यक्ति या परंपरा से प्रेरित क्यों न हो।’
पीएम मोदी मन की बात 36th Episode (24 सितंबर 2017)
36वें एपिसोड में पीएम मोदी ने देश वासियों को नवरात्रि पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश में शक्ति की साधना का पर्व चल रहा है। उन्होंने FIFA under 17 विश्वकप का जिक्र करते हुए कहा कि नवरात्रि से दीवाली तक युवाओं के लिए बड़ा अवसर आ रहा है। पीएम ने कहा, जब पूरी दुनिया भारत की धरती पर खेलने के लिए आ रही है तो आइए हम भी खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बना लें।
पीएम मोदी मन की बात 37th Episode (29 अक्टूबर 2017)
मन की बात के 37वें संबोधन में पीएम मोदी ने छठ पूजा की बधाई देकर मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की। पीएम ने इस एपिसोड में अपने दिवाली सेलिब्रेशन के बारे में भी बताया। पीएम ने कहा कि वे इस बार दीवाली पर जम्मू-कश्मीर के गुरेज में थे। इसके अलावा पीएम मोदी ने यूएस के शांति अभियानों में भारतीय सेना के योगदान की बात की। इसके अलावा उन्होंने ‘खादी फॉर नेशन’, शांति अभियानों में भारत की भूमिका, योग फॉर इंडिया, गुरुनानक देव व सरदार वल्लभ भाई पटेल आदि विषयों पर अपने विचार रखे।
पीएम मोदी मन की बात 38th Episode (31 दिसंबर 2017)
31 दिसंबर 2017 को साल के आखिरी मन की बात कार्यक्रम में PM Modi ने कहा, 'साल खत्म हो रहा है पर हमारी बातों का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा।' उन्होंने साल के आखिरी दिन देशवासियों को अंग्रेजी नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग 2000 या उसके बाद जन्मे हैं, वे 1 जनवरी 2018 से वोटर बनना शुरू हो जाएंगे। पीएम ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र न्यू इंडिया वोटर्स का स्वागत करता है। इसके अलावा पीएम मोदी ने न्यू इंडिया पर अपने विचार रखे, साथ ही महिला हज यात्रियों पर अकेले यात्रा नहीं करने की पाबंदी को हटाने की बात भी कही।
पीएम मोदी मन की बात 39th Episode (28 जनवरी 2018)
पीएम मोदी ने 2018 के पहले और मन की बात के 39वें एपिसोड की शुरुआत में सबसे पहले नारी शक्ति का जिक्र किया। उन्होंने कल्पना चावला को याद करते हुए कहा, 'यह दुख की बात है कि हमने कल्पना चावला जी को इतनी कम उम्र में खो दिया, लेकिन उन्होंने अपने जीवन से पूरी दुनिया को और खासतौर पर भारत की हजारों लड़कियों को, यह संदेश दिया कि नारी-शक्ति की कोई सीमा नहीं। अपने इस भाषण में पीएम मोदी ने देश में स्वास्थ्य सेवाएं, औषधि केंद्र, पद्म अवॉर्ड आदि पर अपने विचार प्रकट किए।
पीएम मोदी मन की बात 40th Episode (25 फरवरी 2018)
Mann ki Baat कार्यक्रम के 40वें एपिसोड में पीएम मोदी ने नोबेल पुरस्कार विजेता व महान वैज्ञानिक सर सीवी रमन को याद किया। उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को रमन इफेक्ट की खोज किए जाने पर इस दिन को नेशनल साइंस डे कहा जाता है। पीएम ने इसके अलावा भारत के कई महान वैज्ञानिकों को याद किया, साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बात करते हुए उन्होंने अहमदाबाद के एक युवक का जिक्र किया जिसने ऐसी तकनीक बनाई जिसमें कोई चीज लिखते ही वॉइस में कन्वर्ट हो जाती है। पीएम मोदी का 40वां संबाेधन विज्ञान व विज्ञान से विकास पर केंद्रित रहा।
यह भी पढ़ें